सोनम वांगचूक की गिरफ्तारी का जताया विरोध (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatamal News: सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचूक की गिरफ्तारी के विरोध में स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और विभिन्न संगठनों की पहल से मौन सभा का आयोजन किया गया। यह सभा सावित्री ज्योती समाजकार्य महाविद्यालय परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास आयोजित की गई और पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई् इस दौरान उपस्थित नागरिकों ने शासन के विरोध में अपना रोष व्यक्त किया। आयोजकों का कहना था कि यदि सामाजिक व संशोधकीय कार्यों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी माने जाने वाले एक समाजसेवी को अवैध तरीके से गिरफ्तार किया जाता है, तो यह लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है। इसी मुद्दे को लेकर यह मौन सभा आयोजित की गई थी।
नागरिकों ने हाथों में तख्तियां लेकर न्याय दो, लोकतंत्र बचाओ जैसी मांगें उठाईं। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार के नारे नहीं लगाए गए और आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। आयोजकों ने कहा कि वांगचूक की गिरफ्तारी से समाज में असंतोष व्याप्त है और जनता की मांग है कि उन्हें तुरंत न्याय मिले।
सभा में विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने भाग लेकर लोकतांत्रिक मूल्यों पर चिंता जताई। आंदोलन शांति व अनुशासनपूर्वक संपन्न हुआ। साथ ही प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और शोधकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा भी की गई।
ये भी पढ़े: कब होंगे महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा, जानें पूरी डिटेल्स
इस अवसर पर प्रा. डॉ. विवेक देशमुख, प्रा. डॉ. बालकृष्ण सरकटे, कवि विनय मिरासे, एड. जयसिंग चव्हाण, प्रा. अंकुश वाकडे, प्रा. प्रिया वाकडे, सचिन साखरकर, चंद्रशेखर कोलते, राहुल दाभाडे, अमित सरोदे, प्रा. घनश्याम दरणे, प्रतीक बर्डे, अश्विन ब्राह्मण, प्रज्वल उग्गेवार, प्रणय गोहने, शैलेश पिंजरकर, हेमंत डेरे, साहिल जाधव, किरण दुर्गे और बड़ी संख्या में युवा वर्ग उपस्थित था।