
दिसंबर में राशन दुकान से होगा ज्वार का वितरण (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatmal Ration Shop: दिसंबर महीने में जिले की सरकारी राशन दुकानों से लाभार्थियों को ज्वार का वितरण किया जाएगा। आपूर्ति विभाग ने छह तालुकाओं के लिए यह प्रावधान किया है। इससे सस्ते अनाज की दुकानों के ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी। जिन तालुकाओं में वितरण होगा वे हैं। आर्णी, कलंब, पुसद, रालेगांव, उमरखेड़ और महागांव।
पिछले वर्ष मार्केटिंग फेडरेशन के केंद्रों पर दो चरणों में ज्वार की खरीदी की गई थी। जिन तालुकाओं में ज्वार खरीदी गई थी, वहां के सरकारी गोदामों में अभी भी माल बचा हुआ है। इसी बचे हुए स्टॉक का वितरण दिसंबर महीने में लाभार्थियों को किया जाएगा। इस संबंध में आपूर्ति विभाग ने योजना पर काम शुरू कर दिया है।
इन छह तालुकाओं में गोदामों में उपलब्ध कोटे के अनुसार सस्ते अनाज की दुकानों के ग्राहकों को ज्वार दी जाएगी। इसके साथ ही इन तालुकाओं के लाभार्थियों को पहले की तरह गेहूं और चावल भी उपलब्ध रहेगा।
चूंकि ज्वार स्वास्थ्य के लिए लाभदायक मानी जाती है, इसलिए लाभार्थियों के बीच इसकी मांग काफी अधिक रहती है। ज्वार के गेहूं और चावल के साथ मिलने से लाभार्थियों पर आर्थिक बोझ कम होगा।
ये भी पढ़े: नागपुर में भू-माफियाओं की शामत! SIT ने शुरू किया अब तक का सबसे बड़ा अभियान, 5 मामले दर्ज
यवतमाल जिले के 16 में से केवल छह तालुकों में ही ज्वार बांटी जाएगी। शेष दस तालुकाओं में पिछले वर्ष ज्वार की खरीदी नहीं की गई थी, इसलिए इन क्षेत्रो में लाभार्थियों को फिलहाल ज्वार उपलब्ध नहीं होगी। रबी सीजन की ज्वार की खरीदी शुरू होते ही इन तालुकाओं में अगले सीजन से ज्वार वितरण की संभावना बढ़ जाएगी।






