
रवींद्र कुमार सिंघल (फाइल फोटो)
Crime Branch Nagpur: सामान्य नागरिकों की संपत्ती पर अवैध कब्जा जमाने और फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्रापर्टी हड़पने की अनेक शिकायतें मिलने के बाद सीपी रविंद्रकुमार सिंगल ने भूमाफियाओं पर नकेल कसने के विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करने के आदेश दिए। क्राइम ब्रांच के मार्फत ऐसे मामलों की जांच करने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।
अलग-अलग थानों में अब तक 5 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। सीपी सिंगल ने नागरिकों को जमीन का व्यवहार करते समय अधिक सतर्क रहने की अपील की है। वहीं अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कोई भी भूमाफिया पुलिस की गिरफ्त से बचना नहीं चाहिए। डीआईजी वसंत परदेशी, डीसीपी राहुल माकणीकर और एसीपी अभिजीत पाटिल के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर रविंद्र नाइकवाड़ ने शिकायत मिलते ही काम शुरु कर दिया।
कोतवाली थाने में पुलिस ने आरोपी नेहरू कालोनी, अनंतनगर निवासी हितेश रघुवीरशरण अग्रवाल (42) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। झंडा चौक, महल निवासी सविता वसंत उजवने का मौजा बेसा के खसरा क्र। 10/अ और 10/ब में 2 प्लाट है। आरोपी अग्रवाल ने सविता की जगह फर्जी महिला को खड़ा कर बोगस दस्तावेजों के जरिए प्लाट 80 लाख रुपये में हड़प लिया।
दूसरा मामला शांतीनगर थाने का है। पुलिस ने दही बाजार, झाड़े चौक निवासी सुहास लाउत्रे और अंगुलीमालनगर, नारी रोड निवासी रचना नीलकंठ गजभिए (34) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों ने मिलीभगत करके काटोल के मौजा म्हैसखापरा के खसरा क्र. 522/1 की खेत जमीन अपनी मालकी की नहीं होते हुए भी लेआउट डालकर रामकृपाल यादव सहित 5 लोगों को किश्तों पर बेच दी। सभी से 6.40 लाख रुपये लिए लेकिन रजिस्ट्री नहीं करवाई।
इसी तरह कोतवाली थाने में हिवरीनगर निवासी दिलीप नामदेवराव तुपकर (56) की शिकायत पर आदर्शनगर, दिघोरी निवासी गणेश गंगाराम धांडे (61) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मौजा चोरबाहुली (मोगरा) के खसरा क्र. 38/1 और खसरा क्र. 40 में तुपकर 19 एकड़ खेत जमीन है। धांडे ने उनकी खेती के फर्जी दस्तावेज तैयार करके तुपकर की जगह बोगस व्यक्ति को रजिस्ट्रार कार्यालय में खड़ा कर फर्जी फोन नंबर, पता और हस्ताक्षर दर्ज करके अपने नाम पर रजिस्ट्री करवा ली।
यह भी पढ़ें – गुजरात के पास गिरवी रखा महाराष्ट्र…कांग्रेस के बयान से मची खलबली, बोले- वोट चोरी मुद्दा नहीं
इस जमीन की कीमत 3.80 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने गणेश के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है। चौथी एफआईआर हुड़केश्वर थाने में दर्ज की गई। आरोपी राधानंद गृहनिर्माण सहकारी संस्था का अध्यक्ष भिवापुर निवासी अविनाश शरदचंद खड़के बताया गया। खड़के ने कर्नलबाग निवासी सहदेव हरगोविंद घिया (70) को अपनी सोसायटी द्वारा डाले गए लेआउट में 54 नंबर का प्लाट बेचा।
पहले ही प्लाट की बिक्री होने के बावजूद आरोपी ने वही प्लाट लोकेश चौधरी नामक व्यक्ति को बेच दिया। सक्करदरा थाने में धंतोली निवासी देवयानी मधुकरराव सुरजसे की शिकायत पर आशीर्वादनगर निवासी धीरज श्यामराव राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपी ने देवयानी को घर बेचने के नाम पर 8.71 लाख रुपये लिए लेकिन रजिस्ट्री नहीं करवाई।






