
इरफान खान (सोर्स- सोशल मीडिया)
Irrfan Khan Birth Anniversary Special Story: बॉलीवुड और इंटरनेशनल सिनेमा में अपनी गहरी अदाकारी से पहचान बनाने वाले दिवंगत अभिनेता इरफान खान को आज भी एक नैचुरल और बेजोड़ कलाकार के तौर पर याद किया जाता है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक समय ऐसा भी आया था, जब इरफान खान शूटिंग से पहले फूट-फूटकर रो पड़ते थे। यह किस्सा 17 साल पहले आई एक अमेरिकन टीवी सीरीज से जुड़ा है, जिसने इरफान को अंदर तक हिला दिया था।
इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को हुआ था। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की पढ़ाई की और मीरा नायर की फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ से अपने करियर की शुरुआत की। शुरुआती दौर में उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली, लेकिन ‘हासिल’ और ‘मकबूल’ जैसी फिल्मों ने उन्हें गंभीर अभिनेता के रूप में स्थापित कर दिया।
साल 2008 में इरफान को मशहूर अमेरिकन टीवी सीरीज ‘In Treatment’ में काम करने का मौका मिला। यह एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट था और इरफान के लिए बेहद अहम भी। लेकिन इसी सीरीज की शूटिंग के दौरान इरफान गहरे मानसिक दबाव में आ गए। दरअसल, उन्हें अपनी अंग्रेज़ी और इंटरनेशनल एक्टर्स के सामने परफॉर्म करने को लेकर जबरदस्त डर महसूस हो रहा था।
खुद इरफान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे हर सीन की शूटिंग से पहले रोने लगते थे। उन्हें लगता था कि वे इस प्रोजेक्ट के लायक नहीं हैं और कहीं न कहीं खुद को कमतर आंकने लगे थे। यह उनके करियर का ऐसा दौर था, जब आत्मविश्वास डगमगाने लगा था। इसी दौरान अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने इरफान की जिंदगी में अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें- पहली बार क्लिफ जंपिंग करते दिखीं फातिमा सना शेख, शेयर किया रोमांचक अनुभव
नसीरुद्दीन शाह की इस सलाह ने इरफान की सोच बदल दी। उन्होंने डर को खुद पर हावी नहीं होने दिया और सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस दी। इसके बाद इरफान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘द लंच बॉक्स’, ‘पीकू’, ‘मदारी’, ‘तलवार’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 29 अप्रैल 2020 को इरफान खान इस दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन उनका संघर्ष, उनकी संवेदनशीलता और उनका अभिनय आज भी लाखों कलाकारों के लिए प्रेरणा है।






