जनस्वास्थ्य योजना: अब तक 433 करोड़ रुपये का खर्च वहन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatmal News: बीमारी पर बहुत अधिक खर्च आता है। सामान्य गरीब परिवारों के मरीजों के लिए यह खर्च उठाना संभव नहीं होता। महात्मा ज्योतिराव फुले जनस्वास्थ्य योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना के माध्यम से हजारों गरीब मरीजों को बड़ा सहारा मिला है। बीते दस वर्षों में जिले में करीब 92 हजार मरीजों ने इस योजना का लाभ लिया है, जिसके लिए सरकार ने कुल 433 करोड़ रुपये का खर्च वहन किया है।
इस योजना और केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना के तहत कुल 1,356 तरह के इलाज और ऑपरेशन मुफ्त किए जाते हैं। मरीजों को किसी प्रकार का खर्च नहीं करना पड़ता। महात्मा ज्योतिराव फुले जनस्वास्थ्य योजना महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसमें 996 और प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना में 360, इस तरह कुल 1,356 प्रकार के इलाज और शल्यक्रियाएं मुफ्त की जाती हैं। मरीज को किडनी प्रत्यारोपण के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 2 लाख 50 हजार रुपये तक का बीमा संरक्षण दिया जाता है, जबकि अन्य बीमारियों के लिए 5 लाख रुपये तक का बीमा कवच उपलब्ध है।
योजना का लाभ परिवार के किसी एक या सभी सदस्य उठा सकते हैं। योजना में शामिल अस्पतालों में बेड, नर्सिंग, विशेषज्ञ डॉक्टर, एनेस्थीसिया, मेडिकल ऑफिसर की फीस, जांच शुल्क, ऑक्सीजन, ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू शुल्क, सर्जरी के लिए आवश्यक सामग्री, दवाइयां, कृत्रिम अंग, रक्त चढ़ाना, एक्स-रे व अन्य जांचें, भर्ती मरीजों का भोजन, डिस्पोजेबल व कंज़्यूमेबल सामग्री, एम्बुलेंस सुविधा आदि सभी खर्च शामिल है। मरीज को अस्पताल में भर्ती होने से लेकर घर जाने तक का और इलाज के दौरान किसी भी जटिलता का इलाज पूरी तरह मुफ्त किया जाता है।
इस योजना में अस्पताल की श्रेणी (A, B, C ग्रेड) के अनुसार मरीज के इलाज पर खर्च की निधि स्वीकृत की जाएगी।
पीला राशन कार्डधारक,अंत्योदय अन्न योजना,अन्नपूर्णा योजना,केशरी राशन कार्डधारक परिवार,सूखा प्रभावित 14 जिलों के सफेद राशन कार्डधारक किसान परिवार, शासकीय अनाथाश्रम के बच्चे, आश्रमशाला के विद्यार्थी, महिला आश्रम की महिलाएं, वृद्धाश्रम के वरिष्ठ नागरिक,पंजीकृत पत्रकार व उनके आश्रित, महाराष्ट्र भवन एवं अन्य निर्माण कामगार मंडल के पंजीकृत जीवित कामगार और उनके परिवार लाभ ले सकते है।
ये भी पढ़े: Amravati: राजकमल रेलवे फ्लाईओवर पर खतरे की घंटी, वाहनों और पैदल चलने वालों की आवाजाही बंद
यवतमाल जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना के तहत करीब 24 लाख 34 हजार नागरिकों का नाम लाभार्थी के रूप में दर्ज किया गया है। इनमें से 11 लाख 11 हजार लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड वितरित किए गए हैं, जिससे उन्हें मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त हो रही है। योजना के तहत 1,356 बीमारियों पर मुफ्त इलाज मिलता है, जिसमें ऑपरेशन, अस्पताल में भर्ती, दवाइयां, डायग्नॉस्टिक टेस्ट शामिल हैं।
यवतमाल के वरिष्ठ सहायक जिला समन्वयक सुरेंद्र नरसिंगराव इरपणवार ने कहा कि महात्मा ज्योतिराव फुले जनस्वास्थ्य योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना के तहत जिले में कुल 57 अस्पताल संबद्ध हैं। इस योजना से प्रत्येक पात्र परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का बीमा कवच मिलता है। इसमें मुख्य रूप से कैंसर, स्त्री रोग, बाल रोग, डायलिसिस, हृदय शल्यक्रिया, हड्डियों की शल्यक्रिया जैसी गंभीर बीमारियां शामिल हैं। इस प्रक्रिया से आम नागरिकों को इलाज कराना संभव होगा। साथ ही परिवार के प्रत्येक सदस्य को आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवाना आवश्यक है, ताकि योजना का लाभ सीधे उन्हें मिल सके।