अमरावती सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (सौ. सोशल मीडिया )
Amravati News In Hindi: सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की हड़ताल 25 अगस्त से लगातार जारी है। यह हड़ताल मानधन में बढ़ोतरी और बकाया भुगतान की मांग को लेकर शुरू की गई थी।
लगातार प्रयासों और जनप्रतिनिधियों द्वारा जायजा लेने से शासन स्तर से 21 सितंबर 2025 को 3 करोड़ 21 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ। सितंबर 2024 से दिसंबर 2024 तक के बकाया भुगतान सीधे डॉक्टरों के बैंक खातों में जमा किए गए हैं।
हड़ताल समाप्त करने के लिए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ।अमोल नरोटे और विशेष कार्य अधिकारी डॉ मंगेश मेंढे ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से चर्चा करने हेतु विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में तात्कालिक बैठक भी आयोजित की थी। शासन स्तर पर प्रक्रिया तेजी से जारी होने के बावजूद हड़तालरत डॉक्टर अभी भी सेवाओं में शामिल नहीं हुए हैं।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि गरीब और जरूरतमंद मरीजों को समय पर उपचार मिले, साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट जैसी शस्त्रक्रियाएं प्रभावित न हों, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर सरकार स्तर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल अस्पताल में हृदयरोग, कैंसर और न्यूरोलॉजी विभाग सुचारू रूप से कार्यरत हैं और दैनिक सर्जरी भी की जा रही है।
ये भी पढ़ें :- Amravati News: किसानों की फसल बर्बाद, UBT का कृषि कार्यालय में आक्रामक आंदोलन
हड़ताल में यूरो सर्जन डॉ राहुल पोटोले, डॉ विशाल बाहेकर, डॉ राहुल घुले, डॉ विक्रम देशमुख, डॉ प्रतीक चिरडे, प्लास्टिक सर्जन के डॉ अर्चना माशांनकर, डॉ तक्षक देशमुख, डॉ मकरंद ठाकरे, पीडियाट्रिक सर्जन डॉ नवीन चौधरी, डॉ उषा गजभिये इन विशेषज्ञ डॉक्टरों की हड़ताल फिलहाल जारी है।