जब्त वाहन (फोटो नवभारत)
Wardha Drink And Drive Case: वर्धा जिले में शराब के नशे में वाहन चलाना एक चालक को भारी पड़ गया। यातायात पुलिस ने न केवल वाहन जब्त किया बल्कि चालक पर भारी जुर्माना भी ठोका है। मामला मंगलवार, 9 सितंबर की शाम का है। जब एक तेज रफ्तार मालवाहक को रोककर चेकिंग की गयी तो सारा मामला खुल गया और पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार रात करीब 7 से 8 बजे के बीच शहर के मार्केट क्षेत्र में मालवाहक वाहन (क्रमांक एमएच 32 क्यू 2675) तेजी से जा रहा था। ऐसा लग रहा था ति ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। यातायात पुलिस को संदेह होने पर वाहन को रोका गया। चालक की पहचान मनीष मनोहर सहारे के रूप में हुई। पूछताछ में उसके शराब के नशे में होने की बात सामने आई। तुरंत उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया।
वर्धा यातायात पुलिस ने चालक पर जुर्माना ठोका है। इतना ही नहीं, उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव एआरटीओ को भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में लापरवाही से वाहन चलाना या नशे की हालत में ड्राइविंग करना न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि यह आम जनता की जान के लिए भी खतरा है।
यह भी पढ़े:- Viral Video: हाइवे पर फिल्मी स्टाइल में ट्रक लूटते दिखे चोर, पीछे से आ रहे ट्रक वाले ने किया कुछ ऐसा
यातायात विभाग प्रमुख विलास पाटिल ने अपील की है कि कोई भी वाहन चालक शराब पीकर वाहन न चलाए और सड़कों पर सावधानी से वाहन चलाए। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को जन अदालत का आयोजन होगा, जिसमें जिन वाहनों पर जुर्माना बकाया है, उनके मालिक पहुंचकर अपना प्रकरण हल कर सकते हैं।