स्थानीय नागरिक व्यक्त कर रहे रोष (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Pulgaon City: पुलगांव शहर के प्रमुख स्थल तिलक चौक पर फैले गंदे नाली के पानी ने नगरपरिषद की लापरवाही और भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। रेलवे स्टेशन से तिलक चौक तक का मुख्य मार्ग, जो धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, वहाँ नाली जाम होकर सड़क पर गंदा और बदबूदार पानी बह रहा है। शिकायत के बावजूद भी नप प्रशासन की अनदेखी होने से स्थानीय नागरिकों द्वारा रोष व्यक्त किया जा रहा है़
इस चौक पर स्थित जागृत हनुमान मंदिर के समीप से गुजरने वाली यह नाली महीनों से साफ नहीं की गई है। स्थानीय दुकानों का गंदा पानी इसी में गिरता है, और अब वह नाली पूरी तरह जाम हो चुकी है। परिणामस्वरूप, गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है, जिससे न सिर्फ बदबू फैल रही है, बल्कि वहां से गुजरने वाले वाहनों के कारण यह गंदा पानी राहगीरों और मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं पर भी उड़ता है।
यह चौक धार्मिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, जहाँ गणेशोत्सव, दुर्गा विसर्जन, शारदा देवी की शोभायात्रा सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों का समापन होता है। इसके बावजूद नगरपरिषद का प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि, नगरपरिषद के मुख्याधिकारी विजय आश्रमा वातानुकूलित कार्यालय में बैठे रहते हैं और ठेकेदारों के साथ बैठकें करने में व्यस्त रहते हैं। शहर की साफ-सफाई और नागरिक सुविधाओं की उन्हें कोई परवाह नहीं है। जब-जब लोग उनके कार्यालय जाते हैं, तब-तब वहां ठेकेदारों की भीड़ नजर आती है।
ये भी पढ़े: पवार का हमला: भिवंडी-वाड़ा रोड की बदहाली के लिए नीलेश सांवरे और उनकी कंपनी जिम्मेदार
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस नाली की सफाई नहीं की गई और तिलक चौक की स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। नगरपरिषद प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि वह आम नागरिकों की भावनाओं और धार्मिक स्थलों के सम्मान से खिलवाड़ न करे।