गुमथला-पलसाड मार्ग की दुर्दशा से ग्रामीण बेहाल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur News: गुमथला से पलसाड को जोड़ने वाला मार्ग, जो सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-6 से संपर्क स्थापित करता है, इन दिनों अपनी बदहाल हालत से ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। पलसाड गांव के लिए यह मार्ग जीवनरेखा है, क्योंकि इसी पर शालेय विद्यार्थी, किसान और आम नागरिक अपनी रोज़मर्रा की आवाजाही के लिए निर्भर हैं। लेकिन लंबे समय से उपेक्षित इस मार्ग की खस्ताहाल स्थिति ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
बरसात के दिनों में इस सड़क की हालत और बिगड़ गई है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों के कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार बाइक सवार और छोटे वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़क के चलते गांव का शहर से संपर्क बाधित हो रहा है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और किसानों की खेती पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
गांववासियों का कहना है, हम इस मार्ग का रोज़ाना उपयोग करते हैं, लेकिन अब हालत ऐसी हो गई है कि पैदल निकलना भी मुश्किल है। यदि प्रशासन ने तुरंत दुरुस्ती शुरू नहीं की, तो हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस मांग को छत्रपति शिवाजी महाराज संगठन, पलसाड का भी समर्थन प्राप्त है।
ये भी पढ़े: एमआईडीसी में सुरक्षा रक्षकों की दयनीय हालत, आरटीआई से उजागर हुआ सुरक्षा रक्षकों का हाल
संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन को दो-टूक चेतावनी देते हुए कहा, यह सिर्फ़ सड़क का मुद्दा नहीं है, बल्कि ग्रामीणों के जीवन से जुड़ा सवाल है। हर दिन हादसे बढ़ रहे हैं और प्रशासन मौन है। अब ग्रामीण चुप नहीं बैठेंगे। ग्रामवासियों ने साफ़ चेतावनी दी है कि यदि आने वाले दिनों में सड़क का कार्य आरंभ नहीं किया गया, तो वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।