सौर कंपनी में हुए भयानक विस्फोट के सिलसिले में सांसद श्याम बर्वे का दौरा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur News: शनिवार, 6 सितंबर, 2025 को महाराष्ट्र राज्य गोला-बारूद कारखाना श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने बाज़ारगांव स्थित एक सौर ऊर्जा कंपनी में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विस्फोट स्थल का दौरा किया। इस भीषण विस्फोट में श्रमिक निकेश इरपाची की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो गई और सांसद श्यामकुमार बर्वे ने उनके परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इस दुर्घटना में कुछ श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं और विकलांगता का सामना कर रहे हैं। कंपनी से यह मांग की गई कि उन्हें तत्काल उचित आर्थिक सहायता और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएं।
श्रमिकों के जीवन और उनके परिवारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कंपनियों की है, उन्होंने अधिकारियों और कंपनी प्रबंधन के साथ हाल ही में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विस्फोट की घटना पर चर्चा करने के बाद, मृतकों के परिवार को 50 लाख रुपये और घायलों को 15 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की और इस घटना में मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर रामटेक लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्यामकुमार बर्वे, काटोल नरखेड विधानसभा क्षेत्र के विधायक चरणसिंहजी ठाकुर, एडवोकेट याज्ञवल्क्य जिचकर दादा, महाराष्ट्र राज्य गोला बारूद कारखाना श्रमिक संघ के अध्यक्ष स्वप्निल दादा वानखेड़े, महाराष्ट्र राज्य गोला बारूद कारखाना श्रमिक संघ के काटोल तालुका अध्यक्ष अमोल तांडुलकर, पारडसिंगा मंडल प्रमुख नितिन खिरवार, बड़ी संख्या में श्रमिक और कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: बावनकुले की जीत पर कांग्रेस को संदेह, भाजपा ने उठाया सवाल, बोले- सपकाल के आरोप निराधार
बता दें कि नागपुर जिले के कलमेश्वर तहसील समिप स्थित बाजार गांव से थोड़ी दूर चांदूर गांव में सोलर कंपनी में फिर एक बार ब्लास्ट की घटना घटी। ब्लास्ट देर रात करीब 11:30 बजे के आसपास होने की जानकारी है। ब्लास्ट के समय नाइट शिफ्ट का काम चल रहा था, इस समय करीब 900 से हजार लेबर कंपनी में कार्यरत होने की जानकारी है।
इस सोलार कंपनी में ब्लास्ट में कोई जनहानि हुई या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन ब्लास्ट काफी बड़ा बताया जा रहा है। इससे पहले भी इसी कंपनी में ब्लास्ट हुआ था जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी। कंपनी में ब्लास्ट की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा है। ब्लास्ट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिल पाई।