अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस पर उत्तन बीच पर मेगा क्लीनअप ड्राइव (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Thane News: अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस के अवसर पर मीरा-भाईंदर महानगरपालिका (MBMC) एवं महाराष्ट्र वन विभाग – मैंग्रोव फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में, CO2 और डेकाथलॉन के सहयोग से भाईंदर (पश्चिम) के उत्तन बीच पर एक विशाल सफाई अभियान आयोजित किया गया।
इस अभियान में 4000 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। एनएसएस, एनसीसी के छात्र, कॉलेज व स्कूलों के विद्यार्थी, सामाजिक संगठन तथा नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी के संयुक्त प्रयासों से 7 टन से अधिक प्लास्टिक व मिश्रित कचरा समुद्र तट से हटाया गया।
अभियान के दौरान मनपा आयुक्त राधाबिनोद शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त प्रियंका राजपूत, उपायुक्त (मुख्यालय) कल्पिता पिंपले, उपायुक्त डॉ। सचिन बांगर, मैंग्रोव वन के आरएफओ मनीष पवार, केंद्र सरकार के प्रतिनिधि राजेंद्रसिंह बोरा, ‘फॉर फ्यूचर इंडिया’ के संस्थापक अध्यक्ष हर्षद धागे, सिद्धेश कांबले, ध्रुव कडारा व उनकी टीम, ‘गो ग्रीन फाउंडेशन ट्रस्ट’ के इरबा कोनापुरे, तथा अनेक स्कूल-कॉलेज के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।
‘फॉर फ्यूचर इंडिया’ संस्था के अनुसार, पिछले साढ़े पाँच वर्षों से चल रहे अभियान के कारण अब उत्तन बीच पर एक बार फिर मिट्टी और रेत दिखाई देने लगी है। शुरुआती दौर में यहाँ सफाई कर्मचारी तक मौजूद नहीं थे, लेकिन निरंतर स्वयंसेवी भागीदारी ने इस तट का स्वरूप बदल दिया। वर्तमान में यहाँ हर सप्ताह सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़े: MBVV साइबर पुलिस की बड़ी सफलता, महिला को वापस मिली 14.55 लाख की रकम
उत्तन बीच पर्यटन की दृष्टि से विशेष महत्व रखता है।स्वच्छ और सुरक्षित तट न केवल स्थानीय नागरिकों के लिए, बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस पहल का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक मुक्ति और युवाओं में जागरूकता फैलाना भी है। “प्रकृति बचाओ – भविष्य बनाओ” यही संदेश इस अभियान से दिया गया।