पुणे मैं फिट, मेरा स्कूल फिट मुहिम (pic credit; social media)
Maharashtra News: जिला परिषद ने छात्रों के स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक अनोखी पहल शुरू की है। “मैं फिट, मेरा स्कूल फिट” नामक इस मुहिम के तहत जिला परिषद स्कूलों के सभी विद्यार्थियों की फिटनेस जांच की जाएगी। यह जांच 2 अक्टूबर तक पूरी की जाएगी। इसके बाद, हर छात्र की मौजूदा फिटनेस के आधार पर उन्हें व्यक्तिगत आहार और व्यायाम योजनाएं दी जाएंगी।
इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों में नियमित व्यायाम की आदत डालना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इसके लिए हर स्कूल में एक डिजिटल डैशबोर्ड लगाया जाएगा, जिस पर फिटनेस जांच और प्रगति का रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा। इससे छात्रों की फिटनेस यात्रा को ट्रैक किया जा सकेगा और सुधार का ग्राफ भी देखा जा सकेगा।
मुहिम के तहत स्कूलों में जिम और खेल के मैदान विकसित किए जाएंगे। साथ ही विभिन्न फिटनेस और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विद्यार्थियों में टीम भावना और आपसी सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। जिला परिषद ने स्पष्ट किया है कि फिटनेस केवल शारीरिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों की मानसिक मजबूती और तनावमुक्त जीवन के लिए भी जरूरी है।
इस पहल के तहत केवल विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि शिक्षकों की भी वार्षिक स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इसका उद्देश्य पूरे शैक्षणिक वातावरण को स्वस्थ और सक्रिय बनाना है।
अभियान के अंतर्गत सभी स्कूलों को “फिट इंडिया” प्रमाणपत्र दिया जाएगा। साथ ही, हर कक्षा में खेल का एक घंटा अनिवार्य किया जाएगा, जिससे छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी समान अवसर मिल सके। जिला परिषद की यह पहल न केवल विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से फिट बनाएगी, बल्कि उन्हें भविष्य में एक जिम्मेदार और स्वस्थ नागरिक बनाने की दिशा में भी अहम कदम साबित होगी।