Shehnaaz Gill Birthday Mahira Sharma Viral Hug Post Details
‘दुश्मन बनी दोस्त’, शहनाज और माहिरा को गले मिलते देख चौंक गए फैंस, बर्थडे पोस्ट ने मचाया तहलका
Mahira Post On Shehnaaz Gill Birthday: शहनाज गिल के जन्मदिन पर माहिरा शर्मा ने उनके साथ गले मिलते हुए फोटो शेयर कर सबको चौंका दिया है। भाई शहबाज ने भी शहनाज के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा।
Shehnazaz Gill And Mahira Sharma: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली पंजाबी सेंसेशन शहनाज गिल आज (27 जनवरी 2026) अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर जहाँ फैंस और बॉलीवुड हस्तियां उन्हें बधाइयां दे रहे हैं, वहीं एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने सोशल मीडिया पर ‘तूफान’ ला दिया है। कभी एक-दूसरे की जानी-दुश्मन रहीं माहिरा शर्मा ने शहनाज को गले लगाते हुए एक बेहद निजी तस्वीर साझा की है, जिसे देख यूजर्स अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।
शहनाज के भाई शहबाज बदेशा ने भी अपनी बहन के लिए एक भावुक वीडियो शेयर कर उन्हें परिवार की ‘रीढ़’ बताया है।
शहनाज और माहिरा के बीच ‘बिग बॉस 13′ में पारस छाबड़ा को लेकर हुई भयंकर लड़ाइयां और बॉडी शेमिंग के किस्से आज भी मशहूर हैं। लेकिन पुरानी कड़वाहट को भुलाते हुए माहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों बेड पर एक-दूसरे को गले लगाकर सुकून से लेटी हुई हैं। माहिरा ने शहनाज के कंधे पर सिर टिकाया है और कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे बेबी।” इस पोस्ट ने साफ कर दिया है कि अब इनके बीच ’36 का आंकड़ा’ खत्म हो चुका है और इनकी दोस्ती एक नए पड़ाव पर है।
भाई शहबाज ने शहनाज को बताया अपनी ‘ताकत’
शहनाज के छोटे भाई शहबाज बदेशा ने एक दिल छू लेने वाला वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि आज वे और उनका परिवार जिस मुकाम पर हैं, वह सिर्फ शहनाज की बदौलत है। शहबाज ने कैप्शन में लिखा, “मेरी बहन, मेरी ताकत, मेरे हमेशा के सपोर्ट को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आज मैं जो कुछ भी हूं, वह तुम्हारी और तुम्हारे प्यार की वजह से हूं। जब मैंने खुद पर विश्वास नहीं किया, तब भी तुमने मुझ पर भरोसा किया।” शहनाज की सफलता और संघर्ष की कहानी ने आज उन्हें एक बड़े स्टार के रूप में स्थापित कर दिया है।
सिद्धार्थ के जाने के बाद बदली जिंदगी की प्राथमिकताएं
फैंस का मानना है कि सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन (2021) और माहिरा के निजी जीवन में आए बदलावों के बाद दोनों अभिनेत्रियों ने आपसी झगड़ों को पीछे छोड़ दिया है। शहनाज और माहिरा को अब अक्सर पब्लिक इवेंट्स में साथ देखा जाता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि “जिंदगी बहुत छोटी है, पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ना ही सही है।” शहनाज गिल अब न केवल पंजाब बल्कि पूरे भारत की पसंदीदा सेलिब्रिटी बन चुकी हैं और उनका यह जन्मदिन दोस्ती के नए पैगाम के साथ आया है।
Shehnaaz gill birthday mahira sharma viral hug post details