पुणे महानगरपालिका (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Pune/Pimpri Municipal Corporation: पुणे और पिंपरी चिंचवड मनपा ने अपने सीमा में रहने वाले नागरिकों से दीपावली सावधानी के साथ पर्यावरण का ध्यान रखते हुए मनाने की अपील की है।
साथ दीपावली के दौरान आग लगने की घटना, बुजुगों, महिलाओं को कोई परेशानी न हो और तेज आवाज वाले पटाखों से बचकर रहने की अपील की है। दोनों मनपा ने इस खुशियों के त्यौहार को पूरे आनंद और उत्साह के साथ मनाने की अपील करते हुए सावधान और सतर्क रहने के लिए कहा है।
महापालिका प्रशासन ने पटाखों से होने वाले वायु और ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ ऊर्जा की बचत पर भी विशेष जोर देते हुए नागरिकों से “स्वच्छ पुणे, निर्मल पुणे के संकल्प के साथ दीपावली मनाने की अपील की है। यह अपोल मनपा के अतिरिक्त आयुक्त पृथ्वीराज बी पी ने की है।
मनपा ने कहा है कि दीपावली के दौरान संभव हो तो पटाखे न फोड़ें। यदि पटाखे छोड़नी है तो रात 8 बजे से 10 बजे तक ही छोड़े। ऐसे पटाखे न छोड़े जिनसे बच्चों, बुजुगों और पशुओं को परेशानी हो। इमारतों के परिसर, अस्पतालों, स्कूलों और संवेदनशील क्षेत्रों में पटाखे छोड़ना सख्त मना है।
साथ ही तेज आवाज वाले पटाखे या लाउड साउंड सिस्टम का इस्तेमाल न करें। नागरिकों को ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 2000 और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करने की सलाह दी गई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शिकायत कर प्रशासन को सहयोग देने का भी अनुरोध किया गया है।
दीपावली प्रकाश, आनंद और स्वच्छता का त्यौहार है। इस त्यौहार के मौके पर पिपरी चिंचवड मनपा ने नागरिकों से पर्यावरण अनुकूल और जिम्मेदार तरीके से दीपावली मनाने की अपील की है। दीपावली से पहले हर घर में साफ-सफाई की जाती है। इस दौरान अक्सर पुराने खिलौने, कपड़े, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, फन्नीचर आदि कई सामान फेंक दिए जाते हैं।
इन वस्तुओं की सड़कों पर फेंकने से शहर की सुंदरता प्रभावित होती है और कबरे की मात्रा बढ़ जाती है, लेकिन अगर इन वस्तुओं को सही तरीके से आरआरआर केंद्रों में दिया जाए तो उनका दोबारा उपयोग हो सकता है और जरूरतमंदों को सीधा फायदा मिल सकता है, इसलिए मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से ऐसी वस्तुओं को मनपा द्वारा शुरू किए गए आरआरआर केंद्र में जमा करने की अपील की है।
कितायें, कॉपियां, स्कूली सामग्री, अच्छी स्थिति में कपड़े, चादर, पर्दै, खिलौने, शैक्षणिक उपकरण, घरेलू सामान, बर्तन, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घष्पले और पुनः उपयोग की जा “सकने वाली अन्य वस्तुएं।
मनपा ने नागरिकों से अपील की है कि वे “स्वच्छ दीपावली हरित दीपावली के कांसेप्ट के तहत त्यौहार मनाएं, इस दौरान कचरा प्रबंधन, ध्वनि नियंत्रण और वायु प्रदूषण पर रोक पर विशेष ध्यान दिया दे।
ये भी पढ़ें :- कुंभ 2028 की तैयारी शुरू! उज्जैन टीम पहुंची नाशिक, मेले की प्लानिंग पर चर्चा