कुंभ 2028 की तैयारी शुरू! उज्जैन टीम पहुंची नाशिक, मेले की प्लानिंग पर चर्चा
Nashik Kumbh: उज्जैन (मध्य प्रदेश) में वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले की तैयारियों के मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार के नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व में 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार 15 अक्टूबर को नाशिक का दौरा किया और यहां कुंभ मेले के नियोजन और प्रबंधन की विस्तृत जानकारी ली।
प्रतिनिधिमंडल में मध्य प्रदेश के नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे, उज्जैन के संभागीय आयुक्त आशीष सिंह, उज्जैन के कलेक्टर रोशनकुमार सिंह, और उज्जैन महानगरपालिका के आयुक्त अभिलाष मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। उन्होंने नाशिक के विभागीय आयुक्त डॉ। प्रवीण गेडाम से मुलाकात कर नाशिक-त्र्यंबकेश्वर में कुंभ मेले के आयोजन के लिए चल रहे उपायों की जानकारी प्राप्त की। यह बैठक विभागीय आयुक्त कार्यालय में हुई, जिसमें कुंभ मेला प्राधिकरण के आयुक्त शेखर सिंह, मनपा आयुक्त मनीषा खत्री, कलेक्टर आयुष प्रसाद, और मनपा की अतिरिक्त आयुक्त करिश्मा नायर भी उपस्थित थीं।
विभागीय आयुक्त डॉ। गेडाम ने कुंभ मेले के आयोजन के लिए गठित मंत्री समिति और कुंभ मेला प्राधिकरण की संरचना के साथ-साथ नाशिक-त्र्यंबकेश्वर में कुंभ मेले के लिए चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने विस्तार से निम्नलिखित विषयों पर प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें- अचानक बदला मौसम! ठाणे और नवी मुंबई में भारी बारिश, 40 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं
इस अवसर पर, उज्जैन के प्रतिनिधिमंडल की ओर से अपर मुख्य सचिव दुबे और कलेक्टर सिंह ने उज्जैन में कुंभ मेले के नियोजन की विस्तृत जानकारी दी और विभागीय आयुक्त डॉ। गेडाम सहित नाशिक के वरिष्ठ अधिकारियों को उज्जैन आने का निमंत्रण भी दिया। बैठक के बाद, उज्जैन के दल ने तपोवन, मल निस्सारण परियोजना, और रामकुंड परिसर का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।