
अभिरा ने फैमिली ट्री दिखाकर छेड़ा नया ड्रामा, अरमान के साथ मिलकर पोद्दार परिवार को किया इमोशनल ब्लैकमेल
YRKKH Upcoming Twist: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिसकी वजह से पोद्दार परिवार में सब कुछ बिखरता नज़र आ रहा है। अभिरा और अरमान के बीच सब कुछ ठीक हो गया है, लेकिन परिवार का बंटवारा होता दिख रहा है। विद्या और काजल की वजह से घर में कलह है, और तो और दादी सा (कावेरी) भी घर छोड़कर चली गई हैं। ऐसे में, अरमान और अभिरा परिवार के बंटवारे को रोकने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, और इसी क्रम में अभिरा अब एक नया भावनात्मक ड्रामा करने वाली है।
आने वाले एपिसोड में, अभिरा अपनी फैमिली लैगेसी को आगे बढ़ाने का फैसला लेती है, जिसके चलते पोद्दार परिवार में नया ड्रामा होगा। परिवार को एकजुट करने के लिए अभिरा और अरमान सबके सामने गिड़गिड़ाते नजर आएंगे।
अपकमिंग एपिसोड में, अभिरा सुबह-सुबह उठेगी तो उसे पोद्दार परिवार की कलह की चिंता होगी। तभी अबीर आएगा और उसे बड़े पापा (मनीष गोयनका) की तरफ से आया हुआ एक गिफ्ट देगा। अबीर यह भी बताएगा कि वह जापान जा रहा है।
गिफ्ट में फैमिली ट्री: अभिरा बड़े पापा का दिया हुआ गिफ्ट खोलेगी, जो एक फैमिली ट्री होगा। इस ट्री में अक्षरा और नैतिक से लेकर सभी लोगों की तस्वीरें लगी होंगी।
भावनात्मक पत्र: मनीष गोयनका की तरफ से अभिरा को एक पत्र मिलेगा, जिसमें अभिरा को गोयनका परिवार की परंपरा आगे बढ़ाने के लिए कहा जाएगा। अभिरा यह पत्र पढ़कर काफी इमोशनल होगी और परिवार की परंपरा आगे बढ़ाने का फैसला लेगी।
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: बुल्डोजर लेकर चॉल पहुंची रजनी, अनुपमा और बेटी के खिलाफ शुरू करेगी जंग
परिवार की लैगेसी को आगे बढ़ाने के लिए अभिरा, पोद्दार परिवार के सभी लोगों को एक अर्जेंट मैसेज करेगी। यह मैसेज पढ़कर पोद्दार परिवार डर जाएगा और सब लोग भागकर गोयनका हाउस पहुँचेंगे।
गुस्सा और नाराजगी: अरमान और बाकी सब लोग देखेंगे कि गोयनका हाउस में काफी सजावट हो रखी है और अभिरा बिल्कुल ठीक है। यह देखकर सब लोग भड़क जाएंगे और उससे पूछेंगे कि उसने इतनी अर्जेंट में सबको यहाँ क्यों बुलाया है।
इस ड्रामे के बाद, अभिरा पोद्दार परिवार के सामने अक्षरा की लैगेसी के बारे में बताती है, जिसमें परिवार को साथ रखने की परंपरा थी।
एक दिन साथ रहने की अपील: अभिरा परिवार से मिन्नतें करेगी कि भले ही पोद्दार परिवार टूट रहा है, लेकिन सिर्फ एक दिन के लिए सब लोग साथ रहें और अक्षरा की परंपरा को आगे बढ़ाएं।
अरमान का साथ: अरमान भी इस बात में अभिरा का पूरा साथ देगा और दोनों परिवार के आगे गिड़गिड़ाते नजर आएंगे। परिवार के लोग इस बात को बहुत मुश्किल से ही सही, लेकिन मान जाएंगे और एक दिन साथ बिताने के लिए तैयार होंगे।
अभिरा और पोद्दार परिवार के सभी लोग तैयार होकर बैठेंगे। इस दौरान अभिरा सभी लोगों को अक्षरा और नैतिक के बारे में बताएगी। वह उन्हें समझाएगी कि कैसे अक्षरा और नैतिक ने अरेंज मैरिज करके अपनी प्यार भरी जिंदगी की शुरुआत की थी। अभिरा उम्मीद करेगी कि अक्षरा-नैतिक के रिश्ते की कहानी पोद्दार परिवार को एक होने के लिए प्रेरित करेगी।






