
पुणे महानगरपालिका चुनाव (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Pune News In Hindi: पुणे महानगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समय सीमा मंगलवार दोपहर समाप्त हो गई, लेकिन शहर की राजनीति में एक ऐतिहासिक और अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली।
‘आम आदमी पार्टी को छोड़कर किसी भी प्रमुख राजनीतिक दल ने अपनी आधिकारिक उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक नहीं की। मनपा के इतिहास में यह पहली बार है जब भाजपा, कांग्रेस और शिवसेना-एनसीपी के गुटों ने सूचियों को पूरी तरह गुप्त रखा और उम्मीदवारों को सीधे ‘एबी फॉर्म’ देकर नामांकन भरने का निर्देश दिया।
पुणे मनपा के चुनाव करीब साढ़े तीन साल के अंतराल के बाद हो रहे हैं। इस बीच शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्ट (एनसीपी) में हुई फूट के कारण शहर के राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल चुके हैं।
उम्मीदवारों के पास अच पाला बदलने के कई विकल्प मौजूद हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि यदि सूचियां समय से पहले घोषित कर दी जातीं तो टिकट न मिलने वाले इच्छुक उम्मीदवार तत्काल दूसने दल में शामिल हो सकते थे या निर्दलीय चुनाव लड़कन ‘बगावत’ कर पार्टी का खेल बिगाड़ सकते थे।
ये भी पढ़ें :- Pune News: फ्लाईओवरों का जाल, फिर भी बेहाल पुणे की ट्रैफिक व्यवस्था
सबसे पहले उम्मीदवारों के साक्षात्कार लेकर भाजपा ने मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाई थी और माना जा रहा था कि वह पहली सूची जार करेगी। लेकिन, अंतर्कलह और बगावत को देखते हुए भाजपा ने चुपचाप बंद लिफाफों में ‘एबी फॉर्म’ बांट दिए।






