
हक ओटीटी रिलीज डेट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Haq Movie Release On OTT: नए साल की शुरुआत के साथ ही सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘हक’ की ओटीटी रिलीज डेट आखिरकार अनाउंस कर दी गई है. थिएटर्स में दमदार परफॉर्मेंस और सशक्त कहानी से दर्शकों को प्रभावित करने के बाद अब यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
‘हक’ नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से ही इसकी ओटीटी स्ट्रीमिंग को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्सुकता थी। अब लगभग दो महीने के इंतजार के बाद यह फिल्म 2 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। ऐसे में जो दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देखने से चूक गए थे, वे अब घर बैठे इस फिल्म का आनंद ले सकेंगे।
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म की। कैप्शन में लिखा गया, “घर की चार दीवारों से अदालत तक। ये सफर मजबूरी का नहीं, हिम्मत का है। ‘हक’ देखें, 2 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर।” इस पोस्ट के बाद से ही फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है।
‘हक’ एक सशक्त कोर्टरूम ड्रामा है, जो भारत के चर्चित शाह बानो केस से प्रेरित है। फिल्म उस महिला की कहानी दिखाती है, जो तलाक और पति की दूसरी शादी के बाद अपने अधिकारों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है। यामी गौतम ने फिल्म में मुख्य महिला किरदार निभाया है, जबकि इमरान हाशमी एक अहम भूमिका में नजर आते हैं। फिल्म का निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है।
फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी के अलावा शीबा चड्ढा और वर्तिका सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देती हैं। इसे विनीत जैन, विशाल गुरनानी, जूही पारेख मेहता और हरमन बावेजा ने प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़ें- नए साल के पहले दिन रजनीकांत का आध्यात्मिक संदेश हुआ वायरल, बोले- सब भगवान पर छोड़ देता हूं
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ‘हक’ ने भारत में करीब 19.86 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड लगभग 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वर्कफ्रंट पर इमरान हाशमी के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाइनअप में हैं, जिनमें ‘आवारापन 2’, ‘गनमास्टर जी 9’, ‘जी 2’ और वेब सीरीज ‘तस्करी’ शामिल हैं।






