
भोजपुरी सितारों ने ऐसे दी नए साल की शुभकामनाएं (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bhojpuri Celebs New Year 2026: नए साल 2026 की शुरुआत पूरी दुनिया में धूमधाम से हो रही है और इस जश्न में बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा के सितारे भी पीछे नहीं रहे। भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं और अपने-अपने अंदाज में पहले दिन का स्वागत किया। कोई मंदिर पहुंचा, तो कोई परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी करता नजर आया।
भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय सिंगर और अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू ने नए साल की शुरुआत आध्यात्मिक अंदाज में की। वह अपने घर के पास स्थित भगवान शिव के मंदिर पहुंचे और वहां की शांत और मनमोहक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, महादेव की कृपा हम सभी पर बनी रहे… हर हर महादेव।”फैंस को उनका यह सादा और श्रद्धा से भरा अंदाज खूब पसंद आ रहा है।
भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भी नए साल के पहले दिन अपने आराध्य को याद किया। उन्होंने भगवान शिव के मंदिर से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि “उनके साथ नए साल 2026 में कदम रखते हुए।” आम्रपाली की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
वहीं अभिनेत्री काजल राघवानी ने पॉपकॉर्न खाते हुए न्यू ईयर का स्वागत किया। उन्होंने रात के सेलिब्रेशन की क्यूट तस्वीरें शेयर कीं, जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।
भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने नए साल की शुरुआत अपने पिता के साथ मस्ती और सेलिब्रेशन के साथ की। उन्होंने देर रात पार्टी की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के लिए इमोशनल मैसेज लिखा “मेरे अद्भुत दर्शकों, सहयोगियों, मित्रों और परिवार का दिल से धन्यवाद। नया साल सबके लिए शानदार हो। मेरे और पापा की तरफ से हैप्पी न्यू ईयर।”
ये भी पढ़ें- New Year 2026: सुहाना खान से यशवर्धन आहूजा तक, इस साल बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे ये स्टार्स
अभिनेत्री रानी चटर्जी के लिए नए साल की शुरुआत बेहद खास है। उनकी फिल्म ‘परिणय सूत्र’ 3 जनवरी को टीवी पर रिलीज होने जा रही है। उन्होंने लिखा कि “पूरे देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं, 2026 में मेरी पहली फिल्म ‘परिणय सूत्र’ रिलीज हो रही है, जो आपको 1970 के दौर में ले जाएगी।”
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी फैंस को नए साल पर खास तोहफा देने वाले हैं, उनका नया गाना ‘बुलबुल’ 2 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है। उन्होंने गाने की रिलीज डेट के साथ फैंस को न्यू ईयर विश किया।






