पुणे का राजनीतिक समीकरण बदलने की संभावना (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Pune New: पुणे महापालिका चुनाव के लिए अंतिम प्रभाग संरचना (वार्ड संरचना) की घोषणा कर दी गई है। चुनाव आयोग ने प्राप्त आपत्तियों पर विचार करते हुए कुछ बदलाव किए हैं और कुछ वाडाँ के नाम भी बदले हैं। इस बदली हुई संरचना के कारण कुछ स्थानों पर राजनीतिक समीकरण के बदलने की संभावना है।
पुणे मनपा चुनाव के लिए प्रभाग रचना का मसौदा अगस्त महीने में जारी किया गया था। जिस पर आपत्तियां और सुझाव मांगे गए थे। पिछले महीने इन पर सुनवाई के बाद मसौदे को अंतिम मंजूरी के लिए चुनाव आयोग को भेजा गया था। आयोग ने आपत्तियों पर विचार कर कुछ वार्डों की संरचना में बदलाव किए हैं।प्रभाग रचना अंतिम होने से अब इच्छुक उम्मीदवार मतदाताओं से संपर्क साधने के काम में तेजी लाएंगे।
प्रभाग रचना का मसौदा जारी होने के बाद महाविकास आघाड़ी के घटक दलों ने कड़ी आलोचना की थी और आरोप लगाया था कि यह रचना सत्तारूढ़ बीजेपी के अनुकूल बनाई गई है।
वहीं, बीजेपी के इच्छुक उम्मीदवार भी आपतिया दर्ज कराने में आगे थे। अब जबकि प्रभाग रखना अंतिम हो गई है, महाविकास आघाड़ी के घटक दल क्या रुख अपनाते है, इस पर सबकी नजरें टिकी है। महानगरपालिका के 165 नगरसेवकों के लिए बनाए गए 41 प्रभागों के मसौदे पर कुल 5,922 आपतियां प्राप्त हुई थी।
इनमें से 1,329 आपलिया पूरी तरह से और 69 आशिक रूप से मान्य की गई, जबकि 4,524 आपतियां अस्वीकार कर दी गई। प्रभाग क्रमांक 1, 4, 14, 15, 17, 18, 20, 24, 27, 34, 38 और 39 की संरचना में बदलाव किए गए है। इसके कारण कुछ वाडों की जनसंख्या और
ये भी पढ़े: 29 प्रभागों की रचना को मिली हरी झंडी, Sambhajinagar मनपा चुनाव की तस्वीर साफ
अंतिम प्रभाग रचना में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए है। वार्ड 18 (वानवडी सालुके विहार) का शिंदे बस्ती का हिस्सा अब वार्ड 14 (कोरेगांव पार्क घोरपड़ी मुंढवा) में जोड़ा गया है। वार्ड 14 का मगरपट्टा सिटी रोड के सामने वाला हिस्सा अब वार्ड 17 (रामटेकडी-मालवाड़ी-वैदुवाडी) से जोड़ा गया है। वार्ड 20 ( बिबवेवाडी महेश सोसायटी) का नाम बदलकर बिबवेवाड़ी शंकर महाराज मठ कर दिया गया है।