नासिक पुलिस कमिश्नर कार्णिक ने उठाया बड़ा कदम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nashik Police Commissioner: नासिक शहर में हाल ही में बढ़ते अपराधों को लेकर राजनीतिक नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री और पुलिस आयुक्त से कड़ी कार्रवाई की मांग के तुरंत बाद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस विभाग ने शुक्रवार 3 अक्टूबर दोपहर अचानक 12 पुलिस निरीक्षकों के तबादलों के आदेश जारी कर दिए। यह फैसला सर्च ऑपरेशन और गुंडा प्रवृत्ति विरोधी मुहिम के बीच लिया गया है।
पुलिस आयुक्त संदीप कार्णिक ने वरिष्ठ निरीक्षकों को जिम्मेदारी में तात्कालिक बदलाव के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत अंबड के निरीक्षक मधुकर कड को गंगापुर भेजा गया है। वहीं, गंगापूर के निरीक्षक जगवेंद्रसिंह राजपूत को अंबड में नियुक्त किया गया है। इससे पहले अंबड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मधुकर कड से अपराध शाखा यूनिट 1 का अतिरिक्त कार्यभार वापस लिया गया था।
एसीपी स्तर पर भी फेरबदल की तैयारी आयुक्तालय में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पद पर अद्विता शिंदे की नियुक्ति हुई है, जो शीघ्र कार्यभार संभालेंगी। इसके अलावा, सरकारवाडा विभाग के एसीपी नितीन जाधव को पदोन्नति देकर मुंबई के फोर्स वन पथक में अधीक्षक के रूप में बदली दी गई है। इससे सरकारवाडा, विशेष शाखा और आस्थापना की जिम्मेदारियां फिलहाल रिक्त हैं।
ठोस और लंबी अवधि की रणनीति की आवश्यकता
अब दोनों परिमंडलों के चारों विभागों सहित अन्य शाखाओं में भी एसीपी स्तर पर बदलाव किए जाने की तैयारी है। यह फेरबदल बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने और पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया बताया जा रहा है। परंतु बड़ा सवाल यह है कि क्या केवल पुलिस अधिकारियों की कुर्सी बदलने से नासिकमें बढ़ते अपराधों पर लगाम लग पाएगी, या इसके लिए कोई ठोस और लंबी अवधि की रणनीति की आवश्यकता है?
ऑर्डर जारी, क्या तबादले से रुकेंगे गुनाह ?
मधुकर कह को अंबड से गंगापूर भेजा गया है, जबकि गंगपुर के निरीक्षक जगवेंद्रसिंह राजपूत अब अंबड पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा, अन्य निरीक्षकों की नियुक्तियों में भी बदलाव किया गया है। मनोहर कररडे को इंदिरानगर – भेजा गया है। प्रकाश अहिरे (भद्रकाली दुय्यम) को सात्पुर पुलिस स्टेशन भेजा गया है। उमेश पाटिल (सायबर) को आहगांव की जिम्मेदारी मिली है। सतोष नरुटे। मुंबई नाका) को चुचाले में नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़े: कावरापेठ ओवरब्रिज फाल्टी निर्माण की होगी जांच, खोपड़े समेत विधायकों ने उठाया ब्लैक स्पॉट का मुद्दा
रणजित नलवडे (सातपुर) को विशेष शाखा में भेजा गया है। संजय पिसे। आडगांव) अब सायबर सेल में काम करेंगे। प्रश्यास पाटिल (चुंबाले) को मुंबई नाका की जिम्मेदारी मिली है। तृप्ती सोनवणे को इंदिरानगर से वाहतूक यूनिट 1 में स्थानांतरित किया गया है। तुषार आदाय को वाहतूक यूनिट से वाहतूक यूनिट सातपुर भेजा गया है। वाहतूक यूनिट सालपुर के रिवाज मेख को वास्तुक यूनिट द्वारका में नियुक्त किया गया है।