बिग बॉस 19: अमाल को हीरो और अभिषेक को विलेन बनाने का मेकर्स पर आरोप
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में वीकेंड का वार के दौरान शो के होस्ट सलमान खान ने अभिषेक बजाज को उनके मौजूदा गेम को लेकर फटकार लगाई है, तो वहीं अमाल मलिक के गेम को अब बेहतर बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इन दोनों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया यूजर का आरोप है कि बिग बॉस मेकर्स अमाल मलिक के प्रति बायस्ड हो रहे हैं।
वीकेंड का वार से लोगों को उम्मीद रहती है कि सलमान खान आएंगे और निष्पक्ष होकर कंटेस्टेंट्स की गलतियों पर उन्हें फटकार लगाएंगे और जिन्होंने अच्छा गेम दिखाया है उनकी सराहना करेंगे। कुछ ऐसे मुद्दे भी सलमान खान उठाते हैं, जिसने पूरे हफ्ते खूब चर्चा बटोरी।
इस हफ्ते की अगर बात करें तो फरहाना भट ने कुनिका को जो गाली दी थी उस मुद्दे को उठाया जा सकता था। वहीं जीशान ने कई बार शाहबाज को तमाचा जड़ा था, जीशान को लेकर भी सलमान खान से काफी उम्मीद थी। पूरे हफ्ते में अमाल मलिक ने कई बार लिमिट क्रॉस की थी, इसको लेकर भी सलमान खान उन्हें फटकार लगाएंगे लोग इस उम्मीद में बैठे थे। लेकिन वीकेंड का वार के दौरान ऐसा कुछ भी देखने नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें- Aamrapali Dubey ने की चोरी’, निरहुआ को देखते ही वायरल हुआ रिएक्शन!
सोशल मीडिया पर इग्नोर किए गए मुद्दों के बाद अब यह कहा जाने लगा है कि अभिषेक बजाज को विलेन बनाया जा रहा है, जबकि अमाल मलिक को हीरो दिखाने का प्रयास मेकर्स कर रहे हैं। इतना ही नहीं एक यूजर ने ट्विटर पर यह भी लिखा है कि ट्रॉफी अमाल मालिक को अभी ही दे दो, आगे चलकर विनर बनाने का कोई मतलब ही नहीं है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि बिग बॉस 19 मेकर्स पर अब पक्षपात करने का आरोप लग रहा है। हर साल बिग बॉस मेकर्स पर इस तरह का आरोप लगाता रहा है। अब देखना यह होगा कि इन आरोपों पर मेकर्स की तरफ से क्या एक्शन लिया जाता है।