छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: महानगरपालिका के आम चुनावों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है और शहर के लिए तैयार मनपा के 29 प्रभागों की रचना के प्रारूप को राज्य चुनाव आयोग से हरी झंडी मिली है।
अंतिम प्रभाग रचना सोमवार 6 अक्टूबर को मनपा की वेबसाइट पर प्रकाशित होगी। यह जानकारी मनपा उपायुक्त विकास नवाले ने दी। चुनाव आयोग ने प्रभाग रचना को मंजूरी देने के साथ ही उसे मनपा की वेबसाइट पर प्रकाशित करने के दिए आदेश के बाद आगामी मनपा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है।
छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका ने राज्य सरकार के आदेशानुसार शहर के लिए 29 प्रभागों की रूपरेखा तैयार की थी। इसमें 28 प्रभाग 4 सदस्यीय और एक वार्ड 3 सदस्यीय शामिल है। यह योजना सरकार को भेजी गई थी और उसकी मंजूरी मिलने के बाद चुनाव आयोग को सौंपी गई थी। आयोग ने इस पर आपत्तियां और सुझाव मांगे थे। इस योजना पर नागरिकों द्वारा 552 आपत्तियां दर्ज कराई गई।
हालांकि, सुनवाई के लिए लगभग 250 आपत्तिकर्ता उपस्थित हुए, अधिकांश आपत्तियाँ प्रभाग के नक्शे और दायरे में विसंगतियों को लेकर थीं। इसके बाद, महानगर पालिका ने तुरंत सुधार करते हुए एक संशोधित योजना तैयार की। महिला एवं बाल कल्याण विभाग के सचिव अनूप कुमार यादव ने यह संशोधित योजना चुनाव आयोग को सौंपी।
ये भी पढ़ें :- अब और सस्ती होंगी दवाइयां! GST कटौती लागू, एफडीए ने शुरू की सख्त निगरानी
लगभग पांच वर्षों के बाद मनपा में एक बार फिर नगरसेवकों का राज आने वाला है। चूंकि यह प्रभाग आधार पर होने वाला पहला चुनाव है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों में उत्साह और भय दौनी का माहौल है। अब, नई प्रभाग संरचना के अनुसार कौन किस वार्ड से चुनाव लड़ेगा, इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। उपायुक्त विकास नवाले ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेश के बाद 6 अक्टूबर सोमवार तक मनपा की आधिकारिक वेबसाइट पर अंतिम प्रभाग रचना प्रकाशित कर दी जाएगी, उसके बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, इसके साथ ही, छत्रपति संभाजी नगर के राजनीतिक क्षेत्र में अब प्रभाग वाईज समीकरण तप हो जाएंगे और चुनाव का असली रंग शुरू हो जाएगा।