खड़कवासला डैम (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News: पुणे के पश्चिमी भाग में स्थित खडकवासला डैम के कैचमेंट एरिया के सांगरूण से मालखेड गांव को जोड़ने के लिए इस कैचमेंट एरिया में पाइल फाउंडेशन तकनीक के तहत रिंग रोड प्रोजेक्ट के एक भाग के रूप में फ्लाईओवर बनाया जाएगा, इसके लिए पानी में गड्ढे किए जा रहे है।
यह फ्लाईओवर करीब 650 मीटर लंबा होगा जबकि फ्लाईओवर बनाने के लिए कुल 276 गड्ढे किए जाएंगे। जिनमें से 120 गड्ढे पानी के अंदर होंगे जबकि बाकी के गड्ढे जमीन पर किए जाएंगे। इनमें से अब तक पानी के अंदर 59 गड्ढे किए गए है।
यह रिंग रोड परियोजना एक बड़ा हिस्सा होगा जो बाद में रिंग रोड से जुड़ेगा और कई गांवों से जुड़ेगा। पुणे जिले में इस तरह का बड़ा पूल किसी भी डैम के कैचमेंट क्षेत्र में नहीं है।
इसमें रिंग रोड के लिए खडकवासला डैम के कैचमेंट क्षेत्र की वजह से विपरीत दिशा गांवों को इस पूल से जोड़ा जाएगा, यानी यह एक्सप्रेस वे होने से स्थानीय ग्रामीणों के लिए उपयोगी नहीं होगा। लेकिन कुछ वर्ष में जब रिंग रोड बन जाएगा तो रिंग रोड से गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहनों को डैम के कैचमेंट क्षेत्र का विहंगम दृश्य इस पुल से अनुभव करने का मौका मिलेगा।
डैम परिसर में अप्रैल से काम शुरू कर दिया गया है। फ्लाईओवर के लिए बनने वाले खंभों में 40 से 60 मीटर की दूरी होगी। यह फ्लाईओवर 8 लेन का होगा। ‘नवयुगा’ कंपनी के जरिए यह काम किया जा रहा है। खडकवासला डैम के पानी में गड्ढे कर खंभे तैयार किए जा रहे है। फ्लाईओवर के कुल 276 गड्ढे खोदे जाएंगे, इनमें से 156 गड्ढे जमीन में और 120 गड्ढे पानी में होंगे।
ये भी पढ़ें :- Pune Airport पर यात्रियों की परेशानी बढ़ी, कस्टम ड्यूटी भरने के बाद भी रेड चैनल से गुजरना अनिवार्य