Bihar Viral Video: छपरा जिले के मढौरा प्रखंड के जवनिया गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो समाज की संवेदनहीनता को उजागर करता है। इस वीडियो में दो बेटियां अपनी मां की अर्थी को कंधा देती और मुखाग्नि देती नजर आती हैं। 20 जनवरी को गांव निवासी स्वर्गीय रविंद्र सिंह की पत्नी बबीता देवी का पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया। इससे करीब डेढ़ साल पहले पिता की भी मौत हो चुकी थी, जिससे परिवार पहले से ही आर्थिक संकट में था। मां की मौत के बाद न तो कोई रिश्तेदार पहुंचा और न ही गांव का कोई व्यक्ति आगे आया। करीब 100 घंटे तक शव घर पर पड़ा रहा। मजबूर होकर बेटियों ने ही अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी निभाई। गांव में मदद के लिए दर-दर भटकने के बावजूद संवेदनाएं नहीं जागीं। अब बेटियां मां के श्राद्ध संस्कार के लिए सहायता की गुहार लगा रही हैं। यह घटना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
Bihar Viral Video: छपरा जिले के मढौरा प्रखंड के जवनिया गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो समाज की संवेदनहीनता को उजागर करता है। इस वीडियो में दो बेटियां अपनी मां की अर्थी को कंधा देती और मुखाग्नि देती नजर आती हैं। 20 जनवरी को गांव निवासी स्वर्गीय रविंद्र सिंह की पत्नी बबीता देवी का पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया। इससे करीब डेढ़ साल पहले पिता की भी मौत हो चुकी थी, जिससे परिवार पहले से ही आर्थिक संकट में था। मां की मौत के बाद न तो कोई रिश्तेदार पहुंचा और न ही गांव का कोई व्यक्ति आगे आया। करीब 100 घंटे तक शव घर पर पड़ा रहा। मजबूर होकर बेटियों ने ही अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी निभाई। गांव में मदद के लिए दर-दर भटकने के बावजूद संवेदनाएं नहीं जागीं। अब बेटियां मां के श्राद्ध संस्कार के लिए सहायता की गुहार लगा रही हैं। यह घटना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े करती है।






