
Smart TV vs Projector (Source. Design)
Smart TV vs Home Projector Advantages and Disadvantages: आज के डिजिटल दौर में घर पर मनोरंजन का मतलब सिर्फ केबल टीवी तक सीमित नहीं रह गया है। OTT प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन गेमिंग और थिएटर जैसा अनुभव पाने की चाहत ने लोगों के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है Smart TV लें या Home Projector? अगर आप भी इसी उलझन में हैं, तो फैसला करने से पहले दोनों ऑप्शन की खूबियों और कमियों को समझना बेहद जरूरी है।
Smart TV आज घर-घर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एंटरटेनमेंट डिवाइस बन चुका है। इसमें Netflix, YouTube, Prime Video जैसे ऐप्स पहले से मौजूद होते हैं। बस रिमोट उठाइए और तुरंत अपना पसंदीदा कंटेंट देखना शुरू कर दीजिए।
Smart TV की सबसे बड़ी ताकत इसकी सुविधा और स्टेबल परफॉर्मेंस है। दिन की रोशनी में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है और इसके लिए अलग से अंधेरे कमरे की जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही, इनबिल्ट स्पीकर, बेहतर कलर एक्यूरेसी और कम मेंटेनेंस इसे परिवार के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बनाते हैं। हालांकि, अगर आप बड़ी स्क्रीन का मजा लेना चाहते हैं तो 55 या 65 इंच का Smart TV आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।
अगर आप घर में सिनेमा हॉल जैसा फील चाहते हैं, तो Home Projector इस मामले में Smart TV से आगे निकल जाता है। एक अच्छा प्रोजेक्टर 100 इंच या उससे भी बड़ी स्क्रीन दिखा सकता है, वो भी कम कीमत में। यही वजह है कि मूवी लवर्स और गेमिंग के शौकीनों के बीच इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।
आजकल बाजार में Android आधारित स्मार्ट प्रोजेक्टर भी उपलब्ध हैं, जिनमें OTT ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। हालांकि, इसकी कुछ सीमाएं भी हैं। बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए अंधेरा कमरा जरूरी होता है और ज्यादातर प्रोजेक्टर में इनबिल्ट स्पीकर औसत होते हैं, इसलिए एक्सटर्नल साउंड सिस्टम लगाना पड़ सकता है।
पिक्चर क्वालिटी की बात करें तो Smart TV आमतौर पर ब्राइटनेस, कलर और HDR सपोर्ट में बेहतर होता है। वहीं, प्रोजेक्टर बड़ी स्क्रीन तो देता है लेकिन ज्यादा रोशनी में तस्वीर फीकी पड़ सकती है। साउंड के मामले में भी Smart TV का इनबिल्ट ऑडियो ज्यादा बैलेंस्ड होता है, जबकि प्रोजेक्टर के साथ अलग स्पीकर जोड़ना बेहतर रहता है।
ये भी पढ़े: एक क्लिक और अकाउंट खाली, SBI ने बताया Reward Points ठगी से बचने का आसान तरीका
अगर आप रोजाना न्यूज, सीरियल और OTT कंटेंट देखते हैं, तो Smart TV आपके लिए ज्यादा प्रैक्टिकल और आसान विकल्प है। लेकिन अगर वीकेंड पर मूवी नाइट, मैच या गेमिंग का शौक है, तो Home Projector आपको ज्यादा मजेदार अनुभव देगा।






