पुणे एयरपोर्ट न्यूज (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: कस्टम ड्यूटी विभाग की तरफ से पुणे एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को रेड चैनल से होकर जाने के लिए बाध्य किया जा रहा है, कस्टम ड्यूटी भरने की बावजूद एक भी सामान नहीं होने पर भी यात्रियों को रेड चैनल से होकर जाने के लिए बाध्य किया जा रहा है।
इस चैनल से होकर जाने की वजह से जांच में देरी हो रही है। इसका सीधा असर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टाइम टेबल पर हो रहा है। इसकी वजह से यात्रियों को बेवजह मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। एयरपोर्ट पर रेड चैनल स्टाम्प ड्यूटी भरने के लिए अथवा संदिग्ध यात्रियों की जांच करने के लिए स्वतंत्र मार्ग होता है। फिलहाल पुणे एयरपोर्ट पर प्रत्येक यात्री को रेड चैनल के जरिए जाना पड़ता है।
पुणे एयरपोर्ट संचालक संतोष ढोके अंतरराष्ट्रीय विमानों का टाइम टेबल गड़बड़ हो रहा है। इस संदर्भमें हम कस्टम अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे ग्रीन चैनल को लेकर विनती की है। पार्किंग वे समय पर उपलब्ध होने से विमानों में देरी नहीं होगी।
पुणे में समय पर पहुंचने के बावजूद यात्रियों को पार्किंग वे के अभाव एयरपोर्ट पर कम से कम डेढ़ से दो घंटे इंतजार में बैठे रहना पड़ता है। पुणे एयरपोर्ट पर इस तरह का वाकया बार-बार हो रहा है। बुधवार रात 10 बजकर 6 मिनट पर दुबई से इंडिगो कथनी की विमान (6ई 1484) पुणे एयरपोर्ट पर पहुंची।
ये भी पढ़ें :- Dhanteras पर चमकेंगे बाजार, सोना-चांदी की 50 हजार करोड़ की बिक्री का अनुमान
अंतर्राष्ट्रीय विमान के लिए पार्किंग वे एक और दी का इस्तेमाल किया जाता है। इस दौरान दोनों पार्किंग वे पर दुबई व वैकांक जाने वाली विमान गी। इसलिए दुबई से आप विमान को पार्किंग वे दस पर ले लैड कराया गया इस विमान के यात्रियों को करीब एक घंटे 10 मिनट तक विमान में ही बैठे रहना पड़ा। इस दौरान बैंकांक जाने वाली विमान भी उड़ान भर ली, लेकिन पार्किंग दे दुबई से आए विमान के लिए उपलब्ध न कराकर हैदराबाद से आई विमान के लिए उपलब्ध कराया गया।