खड़कवासला डैम (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पुणे वासियों के लिए रविवार यानी 28 सितंबर की सुबह एक अहम खबर लेकर आई, जब खड़कवासला बांध श्रृंखला के चारों प्रमुख डैम अपनी पूरी क्षमता तक भर गए। इन बांधों में दर्ज किया गया 28.89 टीएमसी (कुल क्षमता का 99.11%) जल संग्रह अब पूरे साल शहर की पानी की जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन देता है।
हालांकि, बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश का जोर कम होने के साथ ही, मुठा नदी के बहाव क्षेत्र में पानी का विसर्ग (छोड़ा जाना) अब एहतियात के तौर पर चरणबद्ध तरीके से घटाया जा रहा है। सिंचाई विभाग के उपविभागीय अभियंता मोहन भदाणे के अनुसार, रविवार की सुबह 6 बजे खड़कवासला बांध से मुठा नदी के बहाव क्षेत्र में 6,884 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था।
दोपहर 2 बजे यह विसर्ग घटाकर 4,510 क्यूसेक कर दिया गया। वहीं, शाम 7 बजे इसे और कम करके 2,442 क्यूसेक तक सीमित कर दिया गया। हालांकि आवश्यकतानुसार विसर्ग में कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है।
ये भी पढ़ें :- Pune में मूसलाधार बारिश का कहर: 200 से ज्यादा एसटी बसें रद्द, यात्रियों की बढ़ी मुसीबत