
Export promotion Maharashtra (सोर्सः सोशल मीडिया)
MSME Workshop Mumbai: राज्य के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) क्षेत्र की कार्यक्षमता और उत्पादकता में वृद्धि करने तथा उद्यमशीलता के वातावरण को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘महा निर्यात इग्नाइट कन्वेंशन-2026’ के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यशालाओं में ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट ‘एक जिला एक उत्पाद’) नीति पर विशेष फोकस करते हुए निर्यात संवर्धन उपक्रमों के माध्यम से निर्यात वृद्धि को गति देने पर जोर दिया जाएगा।
मुंबई उपनगर जिले के लिए यह कार्यशाला 2 फरवरी 2026 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक एमएसएमई विकास एवं सुविधा कार्यालय, साकीनाका में आयोजित की जाएगी। यह कार्यशाला जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला निर्यात संवर्धन समिति, मुंबई उपनगर की अध्यक्षता में संपन्न होगी।
वहीं, मुंबई शहर जिले के लिए 3 फरवरी 2026 को पु. ल. देशपांडे महाराष्ट्र कला अकादमी, मिनी थिएटर, प्रभादेवी में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला के दौरान राज्य एवं केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित उद्योग संबंधी योजनाओं, अनुदान, निर्यात अवसरों तथा रोजगार और स्वरोजगार सृजन से जुड़ी विस्तृत जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध कराई जाएगी।
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज! फडणवीस से मिलने वर्षा बंगले पर पहुंचे NCP नेता, अजित पवार के विभागों पर मंथन
उद्योग सहसंचालक ने सभी शासकीय कार्यालयों, एमएसएमई उद्यमियों, निर्यातकों एवं इच्छुक नए उद्यमियों से इस कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है। सीमित सीटों को देखते हुए इच्छुक प्रतिभागी didicmumbai@gmail.com पर ई-मेल के माध्यम से अथवा उपलब्ध पंजीकरण लिंक के जरिए पूर्व पंजीकरण कर सकते हैं।






