
भगवान शिव और माता पार्वती (सौ.सोशल मीडिया)
Jaldi Shadi Hone Ke upay: हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का महापर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। इस साल यह महापर्व 15 फरवरी 2026, रविवार को पूरे देशभर में मनाया जाएगा। यह शुभ एवं पावन दिन शिव भक्तों के लिए एक अलग ही महत्व रखता है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। ज्योतिषयों का मानना है कि, महाशिवरात्रि का व्रत रखने से दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं। वहीं अगर शादी होने के बाधाएं आ रही हैं तो महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखने के साथ ही कुछ उपाय अपनाने से जल्द शादी के योग बनते हैं।
ज्योतिषयों के अनुसार, शादी में आ रही रुकावट दूर करने के लिए महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र और सफेद फूल अर्पित करें। इसके बाद माता पार्वती के साथ भगवान शिव की पूजा करें और शीघ्र विवाह की कामना करें।
इस दिन कम से कम 108 बार “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें। माना जाता है कि इससे विवाह में आ रही अड़चनें धीरे-धीरे समाप्त होने लगती हैं।
एक साफ बेलपत्र पर चंदन या हल्दी से अपनी मनोकामना लिखें और शिवलिंग पर अर्पित करें। इससे मनोकामना पूरी होने की मान्यता है।
महाशिवरात्रि की रात शिव चालीसा या माता पार्वती के मंत्रों का पाठ करना बेहद फलदायी माना जाता है, खासकर विवाह में देरी होने पर।
इस दिन कन्या को वस्त्र, मिठाई या श्रृंगार का सामान दान करने से विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और शुभ योग बनते हैं।
यह भी पढ़ें:-Valentine’s Week में गलती से भी न दें ऐसे गिफ्ट, वरना बने रिश्ते में आ सकती है दरार






