नासिक: अंतर जिला तबादले (Inter District Transfer) के माध्यम से नासिक जिले में आए 43 शिक्षकों (Teachers) का नासिक जिला परिषद (Nashik Zilla Parishad) के शिक्षा विभाग ने स्थान निश्चित कर दिया है। इसमें से एक भी शिक्षक न होने वाले 33 स्कूलों को शिक्षक मिल गए हैं। इसके चलते अब बगैर शिक्षक वाले 33 स्कूलों को शिक्षक नसीब हो गए हैं। कुल मिलाकर नासिक जिले (Nashik District) का एक भी स्कूल बगैर शिक्षक का अब नहीं रहा।
गौरतलब है कि अंतर जिला तबादले से 43 शिक्षक नासिक जिले में आए। उन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशिमा मित्तल, अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी अर्जुन गुंडे, प्रभारी शिक्षाधिकारी भास्कर कनोज की मौजूदगी में स्थान दिया गया। नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत हो रही है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का शैक्षणिक नुकसान न हो और उन्हें एक शिक्षक मिले, इसलिए नासिक जिला परिषद के शिक्षा विभाग ने अंतर जिला तबादले से आए शिक्षकों को प्राथमिकता देने की नीति अपनाते हुए स्थान दे दिया।
नासिक जिले के आदिवासी, दुर्गम क्षेत्र सहित कुछ अन्य स्कूलों के शिक्षकों के तबादले होने के बाद वहां पर एक भी शिक्षक न होने वाले 33 स्कूल थे। यहां पर अब शिक्षकों का चयन कर दिया गया है। इसमें कलवण सात, सुरगाणा दो, त्र्यंबकेश्वर तीन, बागलाण और दिंडोरी में एक-एक, चांदवड़ और देवला में एक-एक और नांदगांव में सर्वाधिक नौ स्कूलों को एक-एक शिक्षक दिए गए हैं। पेठ तहसील के छह छोटे स्कूलों को एक-एक, तो अन्य दो बड़े स्कूलों को दो-दो शिक्षक दिए जाने से प्रत्येक स्कूलों के छात्रों को एक शिक्षक उपलब्ध हो गया है। साथ ही पांच शिक्षकों को उर्दू स्कूलों में नियुक्त किया गया है, जिसमें येवला में तीन और नांदगांव और निफाड में एक-एक शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। इस पदस्थापना से आदिवासी क्षेत्र से तबादले होने के बाद भी शिक्षकों के अभाव में कार्यमुक्त नहीं किए गए 73 शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया है।