यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा और शुभमंन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
Captain of Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस बार सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी को लेकर हुआ है। रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वहीं, वनडे टीम में जगह पाने वाले बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपनी कप्तानी की इच्छा खुलकर जाहिर की है।
यशस्वी जायसवाल का नाम उन खिलाड़ियों में शामिल है, जो खुद को रोहित शर्मा के करीब मानते हैं। कई बार उन्होंने कहा है कि रोहित की कप्तानी में डेब्यू करने और उनके साथ ओपनिंग करने से बहुत कुछ सीखने को मिला। अब जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सिर्फ वनडे टीम में शामिल किया गया है, तो उन्होंने भविष्य में कप्तान बनने की ख्वाहिश जाहिर की है।
एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान यशस्वी जायसवाल ने कहा, “अभी मैं अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान दे रहा हूं। मैं अपने शरीर को और बेहतर समझने की कोशिश कर रहा हूं ताकि ज्यादा फिट रह सकूं और अपनी स्किल्स में सुधार कर सकूं। हर दिन मैं खुद पर काम कर रहा हूं ताकि एक दिन टीम इंडिया की कप्तानी कर सकूं।”
Look at 0:50 what arrogant jaiswal says ” I want to be captain “.
No doubt he is a good player, but this attitude is not good for the team atmosphere, hope gill is aware of such 🐍🐍. Hope he changes his arrogant mindset. pic.twitter.com/ZglIwDHKcF — Sujay (@Jamiesmit86) October 4, 2025
23 साल के यशस्वी जायसवाल को ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे टीम में शामिल तो किया गया है, लेकिन उनके खेलने की संभावना कम है। शुभमन गिल टीम के कप्तान हैं और रोहित शर्मा उनके साथ ओपनिंग करेंगे। ऐसे में जायसवाल को बैकअप ओपनर के रूप में रखा गया है।
जायसवाल ने अब तक भारत के लिए सिर्फ एक वनडे मैच खेला है, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पारी खेली थी। लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका औसत 50 से ऊपर है, लेकिन उन्हें लगातार मौके नहीं मिल पाए। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वह पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठे रहे। वहीं, हालिया टी20 एशिया कप में भी उन्हें टीम से बाहर रखा गया था, जबकि उनके पास 23 टी20 मैचों में 723 रन, 36.15 का औसत और 164.31 का स्ट्राइक रेट है।
भले ही अभी भारतीय टीम की कप्तानी का सपना अधूरा है, लेकिन IPL में उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। खबरें थीं कि जायसवाल राजस्थान रॉयल्स छोड़ सकते हैं, लेकिन फिलहाल वह टीम के साथ ही बने हुए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले मेगा ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजियां उन्हें कप्तान के तौर पर खरीद सकती हैं।
ये भी पढ़ें: विदर्भ ने फिर रचा इतिहास, रेस्ट ऑफ इंडिया को हराकर जीता ईरानी कप का खिताब
फिलहाल यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। पहले टेस्ट में उन्होंने 36 रन बनाए थे और अब वह दिल्ली में 10 अक्टूबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलते नजर आएंगे।