आधी रात मौत बनकर आया तेंदुआ, शादी के पंडाल से दबोच कर ले गया!
Viral Video: आज के दौर में सोशल मीडिया हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। हर दिन फेसबुक, इंस्टाग्राम और X (पूर्व में ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सैकड़ों वीडियो और तस्वीरें वायरल होती हैं। कुछ हमें हंसी में डुबो देती हैं, कुछ भावुक कर देती हैं, तो कुछ ऐसी होती हैं जो रोंगटे खड़े कर देती हैं। ऐसा ही एक रहस्यमयी और डरावना वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं।
घटना महाराष्ट्र के निरगुडे गांव की बताई जा रही है, जहां एक शादी समारोह के दौरान एक खूंखार तेंदुआ अचानक आ धमका। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, यह पूरी घटना सुबह करीब 3:30 बजे की है, जब शादी की रस्में खत्म हो चुकी थीं और ज़्यादातर लोग तंबू से निकल चुके थे।
वीडियो में साफ दिखता है कि कैसे एक तेंदुआ अंधेरे का फायदा उठाकर चुपचाप तंबू के पास आता है। उस वक्त वहां कोई इंसान नहीं होता, सिर्फ एक कुत्ता आसपास घूम रहा होता है। तेंदुआ एक पल के लिए भी नहीं रुकता और झटपट कुत्ते को अपने मुंह में दबोचकर वहां से भाग निकलता है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
यह भी पढ़ें- ट्रैवल सेक्टर में धमाका! अगले 10 साल में निकलेगी 9.1 करोड़ नई नौकरियां, WTTC ने किया बड़ा दावा
वीडियो सामने आते ही लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “यह देखकर तो मेरी नींद ही उड़ गई।” दूसरे ने कहा, “अब तो गांवों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर सकते, प्रशासन क्या कर रहा है?” किसी ने मजाक में लिखा, “अब तो शादी में शेर-तेंदुए भी मेहमान बनकर आ रहे हैं!” वहीं एक और कमेंट में लिखा गया, “ये तो बिलकुल जंगल बुक वाला सीन लग रहा है।”