
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Municipal Election Police Action: नासिक महानगरपालिका चुनाव का बिगुल बजते ही शहर का राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है। चुनावी प्रचार की गरमाहट के बीच शहर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नासिक पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज 382 खतरनाक अपराधियों को शहर की सीमा से 15 दिनों के लिए तड़ीपार (डिपोर्ट) कर दिया गया है। इस कार्रवाई से आपराधिक तत्वों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस कमिश्नर संदीप कर्णिक ने यह सख्त कदम इसलिए उठाया है ताकि मतदाता बिना किसी दबाव या डर के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर सकें।
उन्होंने जोन 1 और 2 के डिप्टी कमिश्नरों को अपने-अपने क्षेत्रों के ऑन-रिकॉर्ड अपराधियों और उपद्रवी तत्वों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे।
इन सभी 382 अपराधियों को अगले 15 दिनों तक शहर की सीमा में प्रवेश करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस ने कुछ राजनीतिक दलों से जुड़े उन संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी है जो चुनाव के दौरान शांति भंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-वार्ड 5 में मुकाबला दिलचस्प, मुर्तडक मैदान में, भाजपा से नाराजगी; शिंदे सेना का दामन थामा
शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें शहर से बाहर जाने का आदेश दिया है। इस कार्रवाई में अंबड पुलिस स्टेशन सबसे आगे रहा जहाँ से 67 अपराधियों को तडीपार किया गया है। इसके बाद नासिक रोड से 64 और उपनगर पुलिस स्टेशन से 53 बदमाशों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।






