
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Municipal Election: नासिक महानगरपालिका चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम चरण में नासिक की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।
भाजपा, शिंदे सेना, अजित पवार की राकांपा और महाविकास आघाड़ी जैसी बड़ी पार्टियों से आधिकारिक एबी फॉर्म (AB Form) न मिल पाने के कारण कई कद्दावर उम्मीदवारों ने ऐन वक्त पर पाला बदल लिया है। इस दलबदल की राजनीति में ‘आम आदमी पार्टी’ (AAP) उम्मीदवारों के लिए सबसे पसंदीदा विकल्प बनकर उभरी है।
शहर के विभिन्न वार्डों से ‘आप’ ने करीब 35 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। इनमें से अधिकांश वे चेहरे हैं जिन्हें प्रमुख दलों ने टिकट देने से मना कर दिया था।
एबी फॉर्म की खींचतान के बीच ‘आप’ द्वारा दी गई उम्मीदवारी ने चुनाव को और भी रोचक बना दिया है। इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के उत्तरने से अब कई वार्डों में मुकाबला त्रिकोणीय या चतुष्कोणीय होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें:-नासिक मनपा चुनाव: दलबदल का खेल चरम पर, ‘विनिंग एबिलिटी’ राजनीति; कार्यकर्ता पीछे, बाहरी चेहरे आगे!
मुस्लिम बहुल और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में एमआईएम और सपा ने भी अपनी दावेदारी मजबूत की है- असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम ने प्रभाग संख्या 14, 21 और 30 से कुल छह उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।






