DRUCC मीटिंग में उठा स्टॉपेज का मुद्दा (सौजन्य-नवभारत)
Train Stoppage at Pandhurna: नागपुर मंडल की 166वीं मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक में मंडल के तहत नागपुर, छिंदवाड़ा, अमरावती, चंद्रपुर और यवतमाल जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए समिति सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक विनायक गर्ग ने मंडल की हालिया उपलब्धियां साझा कीं और यात्री सुविधाओं में सुधार पर चर्चा की।
बैठक में समिति के सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जिनमें सबसे प्रमुख विषय पांढुरना स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग रहा। बैठक में में डॉ. मिलिंद डाभारे (चंद्रपुर), श्री प्रतीक शुक्ला (छिंदवाड़ा), रमेश जिचकार (अमरावती), गणेश सैंदाने (चंद्रपुर) और नागपुर से सुनील जेजानी, सत्यब्रत पटनायक, सुरेश पट्टेवार, नितिन तिंखेडे, हेमंत बरडे व सत्येश यादव के अलावा यवतमाल से प्रवीण शिंदे सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने यात्री सुविधाओं के विस्तार, समयपालन और सुरक्षा संबंधी अपने-अपने सुझाव दिए।
बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठा कि पांढुरना स्टेशन से सिर्फ 35 किमी दूरी पर स्थित प्रसिद्ध जामसांवली हनुमान मंदिर देशभर के भक्तों की आस्था का केंद्र है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। विशेषकर मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भीड़ अधिक होती है लेकिन लेटे हुए हनुमान का दर्शन करने लिए भक्तों को ट्रेन का सहुलियत भरा सफर नहीं मिलता बल्कि बस और टैक्सियों में धक्के मिलते हैं।
समिति सदस्यों ने कहा कि यदि प्रमुख एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव पांढुरना में दिया जाए तो देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को सीधा लाभ होगा और उन्हें मंदिर तक पहुंचने में बड़ी सुविधा मिलेगी।
फिलहाल पांढुरना में केवल गोंडवाना एक्सप्रेस और जीटी एक्सप्रेस जैसी चुनिंदा गाड़ियों का ही स्टॉपेज है। इन ट्रेनों का समय अधिकांश यात्रियों के लिए अनुकूल नहीं होने से श्रद्धालुओं को नागपुर या छिंदवाड़ा होकर सड़क मार्ग से पांढुरना पहुंचना पड़ता है। समिति के सदस्यों ने इसे श्रद्धालुओं के लिए असुविधाजनक बताते हुए कहा कि स्थानीय जनता के साथ-साथ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और उत्तर भारत से आने वाले भक्तों को भी इसका खामियाजा उठाना पड़ता है।
यह भी पढ़ें – कल नागपुर आएगी पहली अमृत भारत एक्सप्रेस, लोकेशन का मिला फायदा, अब हर रूट के लिए ट्रेनें उपलब्ध
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पांढुरना में अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव देने का सुझाव प्रशासन के सामने रखा। उनका कहना था कि नागपुर मंडल से गुजरने वाली लंबी दूरी की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें यदि पांढुरना में 1–2 मिनट रुकें तो बड़ी संख्या में यात्री लाभान्वित होंगे। इस कदम से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।
मंडल रेल प्रबंधक गर्ग ने सदस्यों के सुझाव को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि इस प्रस्ताव को उच्च अधिकारियों और रेलवे बोर्ड तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा तत्पर है और जहां भी ठहराव संभव होगा वहां अवश्य विचार किया जाएगा।
बैठक के दौरान डीआरएम गर्ग ने बताया कि हाल ही में नागपुर–पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत, नागपुर स्टेशन पर यात्री सूचना कियोस्क की स्थापना तथा तीसरी और चौथी लाइन निर्माण परियोजनाओं में प्रगति मंडल की बड़ी उपलब्धियां हैं। उन्होंने कहा कि नागपुर मंडल न केवल यात्री यातायात बल्कि माल परिवहन में भी देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे रहा है।