अमृत भारत एक्सप्रेस (सौजन्य-IANS)
Amrit Bharat Express will reach Nagpur: देश की रेल यातायात प्रणाली में नागपुर का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है। भौगोलिक दृष्टि से उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम को जोड़ने वाले केंद्र बिंदु के रूप में नागपुर को पहले से ही ‘ट्रांसपोर्ट हब’ का दर्जा प्राप्त है। सड़क मार्ग से लेकर रेलवे नेटवर्क तक नागपुर की स्थिति इतनी मजबूत है कि यहां से पूरे देश के लिए कनेक्टिविटी सुगम हो जाती है। यही कारण है कि इस महीने घोषित दोनों नई अमृत भारत एक्सप्रेस को नागपुर में ठहराव दिया गया है।
रेलवे बोर्ड द्वारा शुरू की जा रही इरोड-जोगबनी अमृत भारत स्पेशल वीकली एक्सप्रेस गुरुवार को जोगबनी से रवाना की जाएगी और नियमित रूप से चलने लगेगी। यह ट्रेन नागपुर होकर शुक्रवार की सुबह गुजरेगी और शनिवार को जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में यह रविवार को जोगबनी से रवाना होकर सोमवार की सुबह नागपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के नियमित संचालन से मध्य भारत के यात्रियों को उत्तर बिहार तक तेज, आरामदायक और किफायती साधन उपलब्ध होगा।
इसी तरह, 27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू की जाने वाली दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस भी नागपुर होकर गुजरेगी। यह ट्रेन ओडिशा से गुजरात को जोड़ेगी और रास्ते में रायपुर, भिलाई, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर जैसे बड़े स्टेशनों पर ठहरेगी। इस गाड़ी से ओडिशा से गुजरात जाने वाले यात्रियों को सीधी और तेज रफ्तार सेवा मिलेगी। नागपुर के यात्रियों को भी इस मार्ग पर यात्रा के लिए नया विकल्प उपलब्ध होगा।
इससे नागपुर न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनेगा बल्कि माल परिवहन के लिहाज से भी इसकी अहमियत और बढ़ जाएगी। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि अमृत भारत एक्सप्रेस नागपुर सहित विदर्भ क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी उपलब्धि है। पूरे विदर्भ में लाखों की तादाद में उत्तर भारतीय रहते हैं और अपनी जीविका चलाते हैं।
अमृत भारत ट्रेनों से उनकी यात्रा का समय कम होगा, आरामदायक यात्रा मिलेगी और किफायती दर पर आधुनिक ट्रेन का लाभ भी उठाया जा सकेगा। साथ ही यह ट्रेनें स्वच्छता, सुरक्षा और ऊर्जा दक्षता के लिहाज से भी खास होंगी। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि नागपुर का महत्व राष्ट्रीय परिवहन मानचित्र पर और अधिक मजबूत होगा।
नागपुर की भौगालिक स्थिति इस शहर को विशेष बनाती है। यहां से देश के लगभग हर राज्य के लिए ट्रेनें उपलब्ध है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता (हावड़ा), चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, सिकंदराबाद, तिरुवनंतपुरम, कन्याकुमारी, अमृतसर, कटरा यानी चारों महानगरों के अलावा देश का लगभग हर शहर ट्रेनों के माध्यम से नागपुर से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें – शालार्थ आईडी घोटाला: उपसंचालक पर पक्षपात का आरोप, हाई कोर्ट ने जांच पर तुरंत लगाई रोक
रेलवे ने लंबी दूरी की अमृत भारत एक्सप्रेस चलाकर सामान्य वर्ग के यात्रियों को बड़ी राहत दी है। कुल 22 कोच की इस आधुनिक भारतीय ट्रेन में 12 स्लीपर और 8 जनरल कोच रहेंगे। वहीं जिस तरह से नागपुर का महत्व रेलवे नेटवर्क में बढ़ रहा है, आने वाले समय में और भी अमृत भारत एक्सप्रेस गाड़ियां यहां से होकर गुजरेंगी और ठहरेंगी। चाहे उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेन हो या दक्षिण भारत की ओर, नागपुर को मार्ग में शामिल करना तय माना जा रहा है।