भंडारा के घरों की छत पर लगे सोलर पैनल (फोटो नवभारत)
PM Surya Ghar scheme: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने भंडारा जिले में जबरदस्त धमाका किया है। अब तक पूरे जिले में 4,890 नागरिकों ने अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगा डाले हैं और इन संयंत्रों से 18,100।47 किलोवॉट बिजली का उत्पादन किया जा चुका है। दिन-प्रतिदिन बढ़ती बिजली दरों और बार-बार होने वाली बिजली कटौती से परेशान लोग अब सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर हो रहे हैं।
योजना के तहत 1 किलोवॉट क्षमता पर 30,000 रुपये, 2 किलोवॉट पर 60,000 रुपये और 3 किलोवॉट या उससे अधिक क्षमता पर 78,000 रुपये तक की सीधी सब्सिडी दी जा रही है। छत पर रूफटॉप सोलर लगाकर घर की जरूरत पूरी की जा सकती है। जरूरत से ज्यादा बिजली बनने पर बिजली बिल शून्य और अतिरिक्त बिजली बेचकर सीधा मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है।
भंडारा विभाग के ग्रामीण क्षेत्र में 777 और शहरी क्षेत्र में 1,502 घरों पर सौर संयंत्र लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा मोहाडी में 326, पवनी में 266 और तुमसर में 1198 घरों पर सौर संयंत्र लगाए गए हैं। कुल लाभार्थियों की संख्या 4,069 है।
साकोली विभाग के लाखांदुर में 100, लाखनी में 424 और साकोली में 297 घरों पर सोलर पैनल लगाए गए है। साकोली विभाग में लाभार्थियों की संख्या 821 है। दोनों विभागों को मिलाकर जिले में 4,890 परिवार सौर ऊर्जा क्रांति से जुड़ चुके हैं। स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा प्राप्त होगी। बिजली कंपनियों पर निर्भरता खत्म होगी। घर-घर में बचत और आय का साधन उपलब्ध होगा। सौर ऊर्जा को भविष्य की गारंटी माना जाएगा।
यह भी पढ़ें:- Chandrapur Tiger Terror: भद्रावती में बाघ के हमले से किसान की मौत, ब्रह्मपुरी में चरवाहा घायल
अब सवाल यह है कि जब 4,890 घरों ने हिम्मत दिखाई है तो बाकी लोग किसका इंतजार कर रहे हैं? छत खाली मत छोड़िए, तुरंत सोलर पैनल लगाइए-बिजली बिल से मुक्ति पाइए और कमाई शुरू कीजिए ऐसी अपील महावितरण की ओर से की गई है।
महावितरण भंडारा अधीक्षक अभियंता राजेंद्र गिरी ने बताया कि 1 किलोवॉट सिस्टम से रोज 4 यूनिट बिजली निर्माण होती है। औसतन 150 यूनिट महीने की खपत वाले परिवार को 2 किलोवॉट सिस्टम पर्याप्त है। 150–300 यूनिट खपत वाले परिवार के लिए 2–3 किलोवॉट सिस्टम काफी होता है।
भंडारा जिले में कुल क्षमता 18,100.47 किलोवाट के सौर संयंत्र लग चुके हैं। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिले में विशेष अभियान चल रहा है। इस योजना से हर वह ग्राहक, जो महीने में 300 यूनिट तक बिजली खर्च करता है, मुफ्त बिजली पा सकता है। सभी नागरिक त्रुटिरहित आवेदन करें और इस योजना का भरपूर फायदा उठाएं।