नागपुर न्यूज
Katol News: काटोल पुलिस स्टेशन और पुलिस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को मात्र दो घंटे में ही पकड़ने में काटोल के पुलिस निरीक्षक रणजीत शिरसाठ ने सफलता हासिल की। आरोपी का नाम चेतन रामदास बानाईत (32) येनवा, तहसील काटोल निवासी बताया गया।
काटोल की लोकेशन से चेतन बानाईत ने 112 नंबर पर मो. क्र. 9356144970 से कॉल कर काटोल पुलिस स्टेशन और इमारत बम से उड़ाने की धमकी दी। फिर आरोपी ने कपिल नगर पुलिस थाना अंतर्गत नागपुर ग्रामीण पुलिस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मंगलवार की रात 10.30 बजे दी।
काटोल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अनिल मस्के, उपविभागीय पुलिस अधिकारी बापू रोहम के मार्गदर्शन में काटोल पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक रणजीत शिरसाठ और उनकी पुलिस टीम ने मात्र दो घंटे में आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
यह भी पढ़ें – मनचलों सावधान: नवरात्रि पर नागपुर पुलिस की नई पहल, ‘दुर्गा मार्शल’ करेगी चप्पे-चप्पे की निगरानी
आरोपी के अपराध की जांच काटोल पुलिस कर रही है। आरोपी का आतंकवादी संगठन से कोई संबंध है क्या, उसके पास बम बनाने की सामग्री है क्या?, इस बात की जांच पुलिस निरीक्षक रणजीत शिरसाठ कर रहे हैं। आरोपी चेतन बानाईत के खिलाफ काटोल पुलिस स्टेशन में गांजा पीने का मामला पहले ही दर्ज है। धमकी मिलने के बाद काटोल पुलिस स्टेशन इमारत परिसर का बीडीएस तथा श्वान पथक द्वारा जांच की गई। परंतु ऐसी कोई भी विस्फोटक वस्तु नहीं मिली।