नागपुर में जलापूर्ति बंद (फाइल फोटो)
Water Supply Cut: नागपुर में महावितरण ने 8 सितंबर को नवेगांव खैरी स्थित 33 केवी मनपा फीडर रखरखाव का कार्य करने का निर्णय लिया है। इसके चलते मनपा द्वारा न केवल नवेगांव खैरी पर आश्रित टंकियों बल्कि मेडिकल फीडर पर पानी बंद रखने की घोषणा की है। इसका सीधा असर 9 जोन में स्थित पानी की 46 टंकियों की जलापूर्ति पर होगा। इन टंकियों पर आश्रित बस्तियों में निर्धारित समय में जलापूर्ति नहीं होने की जानकारी मनपा ने दी।
महावितरण ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नवेगांव खैरी स्थित कच्चा पानी आपूर्ति करने वाले पंपिंग स्टेशन पर 6 घंटे की रोक की घोषणा की है। इस दौरान मनसर से पारशिवनी तक बिजली लाइनों का रखरखाव और मरम्मत का काम किया जाएगा। इस वजह से 46 टंकियों के अंतर्गत आने वाली बस्तियों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी।
लक्ष्मीनगर – लक्ष्मीनगर पुरानी, नई, गायत्रीनगर, प्रतापनगर, खामला, टाकली सीम, जयताला, त्रिमूर्ति नगर,
धरमपेठ – रामनगर ईएसआर और जीएसआर, फ़ुटाला लाइन, सिविल लाइंस डीटी, राइफल लाइन, सेमिनरी हिल ईएसआर और जीएसआर, दाभा, टेकड़ी वाडी, आईबीएम डीटी, बर्डी, धंतोली।
हनुमाननगर – चिंचभवन, ओंकारनगर (मौजूदा और प्रस्तावित), श्रीनगर, नालंदानगर, हुड़केश्वर और नरसाला
धंतोली – वंजारी नगर पुरानी और नई, रेशिमबाग, हनुमान नगर
नेहरूनगर – सक्करदरा 1, 2 व 3
गांधीबाग – सीताबर्डी किला 1 और 2, किला महल, गोदरेज आनंदम, जीएच-मेडिकल फीडर
सतरंजीपुरा – बोरियापुरा, बोरियापुरा फीडर, मध्य रेलवे, वाहन स्थान डीटी
आसीनगर – बेझनबाग, नारा, नारी, जरीपटका
मंगलवारी – गिट्टीखदान, गोरेवाड़ा, जीएच-राजनगर, जीएच-सदर
मनपा ने 9 सितंबर की सुबह 10 बजे से 10 सितंबर की सुबह 10 बजे तक जीएच-मेडिकल फीडर पर शटडाउन की घोषणा की है। इन 24 घंटों के दौरान मोक्षधाम चौक, कॉटन मार्केट रोड स्थित मौजूदा मेडिकल फीडर को नए अमृत फीडर से जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें – बाघों की तस्करी का पर्दाफाश, सेना से रिटायर होकर बना तस्कर, मेलघाट से शिलांग तक जुड़े सिंडिकेट
इसलिए मेडिकल, टीबी वार्ड, द.पू.म. रेलवे, टाटा कैपिटल, रामबाग कॉलोनी, राजाबक्शा, इंदिरानगर, जाटतरोडी नंबर 3, अजनी रेलवे, रामबाग म्हाडा, शुक्ला आटा चक्की, ऊंटखाना, ग्रेट नाग रोड, बोरकरनगर, बारा सिग्नल, गोदरेज आनंदम टंकी के तहत दक्षिणा मूर्ति चौक, पातालेश्वर रोड, बिंझानी महिला महाविद्यालय, कोतवाली पुलिस सहित मेडिकल फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 24 घंटे तक पानी की आपूर्ति बंद रहेगी।