नागपुर रेलवे स्टेशन (फाइल फोटो)
Nagpur Railway Station: मध्य रेल नागपुर मंडल के तहत नागपुर स्टेशन के पुनर्विकास योजना के तहत निर्माण कार्य जारी है। ऐसे में कानकॉर्स के फाउंडेशन कार्य किये जाने के कारण प्लेटफॉर्म 5 को 8 सितंबर से 52 दिनों के लिए 29 अक्टूबर तक बंद रखा जाएगा। इस अवधि में यहां से ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा। ऐसे में ट्रेनों का परिचालन अन्य प्लेटफॉर्मों से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Nagpur News: 46 टंकियों की आज जलापूर्ति बंद, नवेगांव खैरी में महावितरण बंद का दिखा असर
दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रायुपर से फरार हत्या के आरोपी पर कड़ी निगरानी करते हुए आरपीएफ दुर्ग की मदद से दबोच लिया गया। आरोपी का नाम मंदिर हसौद, जिला रायपुर निवासी करण पोर्ते उर्फ करन (26)बताया गया। करण पर थाना मसौद में हत्या का मामला दर्ज है।
गिरफ्तारी के बाद मेडिकल के लिए उसे रायपुर स्थित एम्स लाया गया था। इसी दौरान चकमा देकर वह पुलिस हिरासत से भाग निकला। तलाशी के दौरान पुलिस को पता चला कि वह रायपुर से ट्रेन 12860 हावड़ा-मुंबई गीताजंलि एक्सप्रेस में बैठकर गया है। इस समय ट्रेन नागपुर मंडल में आ चुकी थी। तुरंत एसईसीआर नागपुर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। आनन-फानन में आरपीएफ ने गोंदिया आने से पहले ट्रेन की तलाशी ली लेकिन वह नहीं मिला।
ऐसे में सीसीटीवी की मदद से पता चला कि वह गोंदिया स्टेशन पर ट्रेन से उतर गया और फिर ट्रेन 07051 चेरेपल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल एक्सप्रेस के सामने वाले एसएलआर कोच में चढ़ गया है। यह ट्रेन दुर्ग की ओर जा रही थी। इस पर तुरंत ही डोंगरगढ़ व राजनांदगांव पोस्ट को अलर्ट किया गया। ऐसे में आरपीएफ नागपुर टीम ने दुर्ग स्टेशन पर करण को दबोच लिया। उचित पहचान के बाद आरोपी को मसौद पुलिस के हवाले कर दिया गया।