
Economic Explosives company:सावंगा स्थित इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स (सोर्सः सोशल मीडीया)
Nagpur Amravati Highway: नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग पर बाजारगांव के समीप सावंगा (शिवा) स्थित इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स कंपनी परिसर में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। कंपनी के भीतर एक बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
मृतकों की पहचान डोरली, तहसील काटोल निवासी दिनेश श्रीराम खांबलकर (55) और बालाघाट, मध्य प्रदेश निवासी जुगल किशोर शालिकराम रहांगडाले (46) के रूप में हुई है। दोनों मजदूर इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स कंपनी में निर्माण कार्य (बांधकाम) में कार्यरत थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी परिसर में ट्रेलर चलाते समय चालक कारंजा (घडगे), जिला वर्धा निवासी गणेशराव बारंगे का वाहन से नियंत्रण छूट गया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने वहां काम कर रहे दो मजदूरों को कुचल दिया। ट्रेलर के नीचे आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स कंपनी में सिविल निर्माण कार्य जारी था, जिसे प्रकाशन कंपनी और कंचन इंफ्रास्ट्रक्चर वेंचर कंपनी सहित कई कंस्ट्रक्शन कंपनियों को सौंपा गया था। कंचन कंपनी को सड़क किनारे प्रीकास्ट लगाने का कार्य दिया गया था, जबकि प्रकाशन कंपनी का ट्रेलर (क्रमांक MH 40/CD 5835) उसी सड़क पर प्रीकास्ट लेकर जा रहा था।
ये भी पढ़े: KDMC चुनाव: मुख्य चुनाव निरीक्षक गोरख सागर ने की तैयारियों की समीक्षा; अधिकारियों को दिया मंत्र
इसी दौरान ट्रेलर के ब्रेक फेल हो गए, जिससे वह नियंत्रण से बाहर हो गया और प्रीकास्ट लगा रहे दो मजदूर उसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही कोंढाली पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागपुर स्थित मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया। खबर लिखे जाने तक ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।






