मृतक मक्खन सिंह (सौजन्य-नवभारत)
Kondhali News: कोंढाली क्षेत्र में अवैध साहूकारी से जुड़े विवाद के चलते मक्खन सिंह बावरी की हत्या कर दी गई। इस जघन्य हत्याकांड के मामले में स्थानीय अपराध शाखा पुलिस और कोंढाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या का मुख्य कारण अवैध रूप से दी गई उधारी रकम को लेकर हुए विवाद को बताया जा रहा है।
मृतक मक्खन सिंह बावरी क्षेत्र में लोगों को ब्याज पर पैसा देने का काम करता था। उसने चुन्नीलाल चौधरी के माध्यम से बलरामपुर, उत्तर प्रदेश निवासी रियाज रफातुल्ला अली (19) को 80 हजार रुपये और बतरवा, जिला सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश वर्तमान में बोरगांव, कोंढाली निवासी राहुल सबरजीत गौतम (20) को 50 हजार रुपये उधार दिए थे।
कई बार रकम वापस मांगने पर दोनों आरोपी टालमटोल करने लगे, जिससे मक्खन उन्हें गाली गलौज और धमकी देने लगा। परेशान होकर रियाज और राहुल ने मक्खन की हत्या की योजना बनाई। 30 जुलाई की रात करीब 8 बजे उन्होंने कोंढाली बाजार चौक में शराब के ठेके के पास मक्खन से संपर्क किया। मक्खन उस समय शराब के नशे में था।
दोनों उसे और शराब पिलाकर उसको बाइक पर बिठाया और कोंढाली-वर्धा मार्ग स्थित वन विभाग के शिरमी डिपो के पास ले गए। वहां रियाज और राहुल ने मक्खन के पेट में चाकू से करीब 10 वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। शव को पास की झाड़ियों में छिपा दिया और बाइक को 7 किलोमीटर दूर राहटी गांव के पास फेंक दिया। कोंढाली पुलिस को 1 अगस्त को मक्खन का शव बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें – नागपुर की 84000 ‘लाडकी बहनों’ को नहीं मिलेगा योजना का पैसा, जानें क्याें कटा नाम
पहले जांच का रुख मक्खन के एक महिला से कथित अनैतिक संबंधों की ओर गया, परंतु पूछताछ के बाद उस दिशा में कोई सबूत न मिलने पर पुलिस ने साहूकारी के लेन-देन की ओर ध्यान केंद्रित किया। जांच में रियाज और राहुल के नाम सामने आने पर सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को और उनके सहयोगी बतरवा, यूपी, वर्तमान में बोरगांव, कोंढाली निवासी चुन्नीलाल चौधरी (28) को हिरासत में लिया।
बताया जा रहा है कि चुन्नीलाल ने भी मक्खन सिंह से 3 लाख रुपये लिये थे। पूछताछ में रियाज और राहुल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।कोंढाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड में एक नाबालिग सहित कुछ और लोगों की भूमिका होने की संभावना है। इस कार्रवाई को कोंढाली के थानेदार राजकुमार त्रिपाठी, पुलिस उपनिरीक्षक धवल देशमुख, संकेत नानोटी और स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। आगे की जांच कोंढाली पुलिस कर रही है।