
Ticket Distribution Dispute:नागपुर मनपा चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nagpur Political News: मनपा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलने से सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष देखने को मिल रहा है। भाजपा द्वारा महायुति में सम्मानजनक सीटें नहीं दिए जाने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) ने भी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और 94 उम्मीदवारों को एबी फॉर्म वितरित किए।
हालांकि, जिन कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिला, उनमें तीव्र नाराजगी दिखाई दे रही है। इसी आक्रोश के चलते एक कार्यकर्ता ने गणेशपेठ स्थित पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं, उसने पार्टी पदाधिकारियों पर टिकट बेचने के गंभीर आरोप भी लगाए, जिससे राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई।
दरअसल, भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद कई कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि उन्हें पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाया जाएगा, लेकिन कुछ की उम्मीदों पर पानी फिर गया। प्रभाग क्रमांक 5 से टिकट के दावेदार अविनाश पारडीकर ने मंगलवार दोपहर पार्टी कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन उन्हें उम्मीदवारी देने से इनकार कर दिया गया।
टिकट से इनकार किए जाने पर आक्रोशित अविनाश पारडीकर ने पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी। गुस्से में उन्होंने कार्यालय में लगे टीवी को तोड़ दिया। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए बाहर निकलकर गेट पर लगे बैनर फाड़ दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने पास में पड़े आई-ब्लॉक को कार्यालय की कांच की खिड़की पर दे मारा, जिससे कांच टूट गया। बाहर खड़े होकर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों पर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया। इस घटना के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़े: Nagpur News: रात 3 बजे टूटी आघाड़ी, कांग्रेस ने दिया धोखा, ‘तूतारी’ को लटकाया
अंततः पार्टी पदाधिकारियों ने इस तोड़फोड़ की घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस घटना से यह स्पष्ट हो गया है कि टिकट वितरण को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में गहरा असंतोष पनप रहा है। अब नामांकन वापसी की अंतिम तिथि तक इस असंतोष को कैसे शांत किया जाए, इस पर पार्टी स्तर पर मंथन शुरू हो गया है।
सभी को उम्मीदवारी देना संभव नहीं है, इसलिए कार्यकर्ताओं को संयम रखना चाहिए। टिकट न मिलने से नाराजगी स्वाभाविक है, लेकिन इस तरह की तोड़फोड़ किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। उम्मीदवारी से वंचित कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया जाएगा।






