
शरद पवार-हर्षवर्धन सपकाल-उद्धवठाकरे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
MVA Seat Sharing Nagpur: नागपुर मनपा चुनाव के लिए अब तक आम आदमी पार्टी को छोड़ दें तो किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची घोषित नहीं की है। दरअसल, महायुति के साथ ही मविआ में शामिल घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर पर दौर चल रहा है। एक दिन पूर्व मुंबई में कांग्रेस पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई थी।
इसमें नागपुर में मविआ घटक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ना तो तय हुआ लेकिन घटक दल राकां शरद पवार व शिवसेना उद्धव ठाकरे को कितनी-कितनी सीटें दी जानी हैं, इस पर निर्णय नहीं लिया जा सका था। दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर सीटों की संख्या फाइनल की जानी थी। जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने नागपुर मनपा की 151 सीटों में से 125 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है।
उसके कैंडिडेट भी तय हो चुके हैं लेकिन मित्र दलों के दबाव के चलते वह अपनी कुछ सीटें कम भी कर सकती है। समझा जा रहा है कि कांग्रेस कम से कम 115 सीटों पर तो अपने उम्मीदवार उतारेगी ही। मविआ में शामिल घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार पार्टी के एक स्थानीय पदाधिकारी ने दावा किया कि बात हो चुकी है और नागपुर में हम 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाले हैं।
हालांकि अभी शिवसेना उद्धव ठाकरे की सीटें फाइनल नहीं हुई हैं लेकिन समझा जा रहा है उसे भी 18 सीटें दी जा सकती हैं। ऐसा हुआ तो कुल 151 सीटों में से 115 पर कांग्रेस, 18 पर राकां एसपी और 18 पर यूबीटी के उम्मीदवार मैदान में नजर आएंगे।
– 125 सीटों पर कैडिंडेट के नाम हुए तय
– 115 से कम सीटों पर समझौता नहीं
– 18-18 सीटें राकां एसपी व यूबीटी के हिस्से
राकां शरद पवार पार्टी के पदाधिकारी ने दावा किया कि कांग्रेस से कई दौर की चर्चा के बाद अंतत: मविआ घटक दलों के मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय नागपुर के संदर्भ में फाइनल हो गया है। उन्होंने दावा किया कि यहां राकां 18 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। सभी सहयोगी दल अपने उम्मीदवारों को सपोर्ट करेंगे।
यह भी पढ़ें – प्रशांत जगताप ने क्यों थामा कांग्रेस का हाथ? शरद पवार की पार्टी छोड़ने की बताई बड़ी वजह
नागपुर के संदर्भ में जो सीटें मिली हैं; उन्होंने उसे सम्मानजनक बताया। बता दें कि नागपुर मनपा में राकां का केवल एक ही नगरसेवक था। 18 सीटों में अब कौन-कौन उम्मीदवार होगा, यह 30 दिसंबर को ही सार्वजनिक किया जाएगा, जब मविआ की घोषणा होगी।
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की अब तक सीटों की संख्या पर चर्चा का दौर चल रहा है। शहर उप प्रमुख किशोर कुमेरिया ने बताया कि चुनाव गठबंधन कर ही लड़ना है, यह तो तय है। हमने 37 सीटों की मांग कांग्रेस से की थी। एक दिन पूर्व ही मुंबई में कांग्रेस के आलानेताओं के साथ चर्चा करने गए थे लेकिन सीटें फाइनल नहीं हो पायीं। वरिष्ठ स्तर पर चर्चा जारी है।
समझा जा रहा है कि उद्धव सेना 20 से कम सीटों में नहीं मानने वाली है। वह राकां एसपी से अधिक सीटों की मांग करेगी। जैसा गणित बैठता नजर आ रहा है उस हिसाब से कांग्रेस राकां एसपी जितनी ही 18 सीटें देने पर राजी हो सकती है। अगर मविआ में शामिल अन्य मित्र दलों को सीटें देने की नौबत आई तो 2-4 सीटें उद्धव सेना के हिस्से में कम भी आ सकती हैं।






