
कचरा साफ करेगी नागपुर महानगरपालिका (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nagpur News: स्वच्छ भारत अभियान के तहत महानगर पालिका ने शहर के 50 सर्वाधिक कचरा जमा होने वाले स्थानों का सौंदर्यीकरण करने का फैसला किया है। इस महत्वकांक्षी अभियान को 15 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके तहत इन कचरा ठिकानों को स्थायी रूप से बंद किया जाएगा। यह अभियान महानगर पालिका के घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के माध्यम से चलाया जाएगा। शहर के 10 ज़ोन में ये 50 स्थल चिन्हित किए गए हैं। प्रत्येक ज़ोन से 5 सर्वाधिक कचरा जमा होने वाले पॉइंट (हॉटस्पॉट) निश्चित किए गए हैं।
अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत ने घनकचरा व्यवस्थापन विभाग को इन 50 ठिकानों को स्थायी रूप से बंद करने के निर्देश दिए हैं। इन स्थानों पर कचरा जमा होना बंद होने के बाद शहर के सौंदर्यीकरण में वृद्धि होने की उम्मीद है। पंत ने यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं कि इन स्थानों पर भविष्य में फिर से कचरा जमा न हो। स्वच्छता निरीक्षकों को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है कि वे पता लगाएं कि इन स्थानों पर सर्वाधिक कचरा क्यों जमा होता है और इसके मूल कारणों की पहचान कर यह सुनिश्चित करें कि यहां दोबारा कचरा न डाला जाए।
बताया जाता है कि मूल कारण हटाए जाने के बाद इन स्थानों के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी संबंधित स्वच्छता निरीक्षक को सौंपी गई है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आईईसी और एनडीएस दल के कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। आईईसी दल अपने संबंधित क्षेत्रों में जाकर नागरिकों में स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करेगा।
यह भी पढ़ें – वोटर लिस्ट में जरूरी सुधार, CM फडणवीस ने खोला 2012 की याचिका का राज, कहा- शक्तिपीठ का बदलेगा मार्ग
साथ ही उन्हें इन स्थानों पर कचरा फेंकने से रोकने का प्रयास करेगा। सौंदर्यीकरण के बाद कर्मचारियों पर यह नियंत्रण रखने की जिम्मेदारी होगी कि इन स्थानों पर दोबारा कचरा जमा न हो। साथ ही उपद्रव शोध पथक के माध्यम से इन स्थानों पर कचरा फेंकने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।






