
नागपुर क्राइम
Nagpur Crime News: एक बार फिर एक शराबी कार चालक ने कोहराम मचाया। शराब के नशे में धुत कार चालक ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को टक्कर मार दी। जान बचाते हुए होमगार्ड कार के बोनट पर जा गिरा। इसके बावजूद शराबी चालक ने वाहन नहीं रोका। उसने होमगार्ड को करीब 2 किमी तक कार के बोनट पर घसीटता हुआ ले गया। कार धीमी होने पर होमगार्ड कार से कूद गया और चालक फरार हो गया।
इस घटना से हड़कंप मच गया। सदर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। होमगार्ड श्रेयस मानकर गुरुवार की रात एलआईसी चौक के पास पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबंदी में तैनात थे। इस दौरान ट्रैफिक कर्मचारी ने एक संदिग्ध वाहन को रुकने का इशारा दिया। ड्रिंक एंड ड्राइव की जांच में कार चालक नशे में पाया गया। मानकर ने आरोपी को कार साइड में लगाने को कहा।
इस दौरान शराबी चालक ने कार की रफ्तार बढ़ाते हुए मानकर को रौंदने का प्रयास किया। मानकर अपनी जान बचाने के लिए कार के बोनट पर कूद गए। इसके बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी। वह कामठी न्यू पुलिया पर करीब 2 किमी तक मानकर को घसीटता हुआ ले गया। शराबी चालक ने मानकर को वाहन से गिराने के लिए रैश ड्राइविंग की लेकिन मानकर डटे रहे। कार की गति कम होने पर वह कार से कूद गए। शराबी चालक मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
दुकान का ताला तोड़कर नकद उड़ाने वाले 2 सेंधमारों को कलमना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने 2 वारदातों को अंजाम देने की कबूली दी। पकड़े गए आरोपियों में गोलीबार चौक निवासी सक्षम प्रेमनाथ मौंदेकर (25) और लष्करीबाग निवासी अनूप देवा वाकड़े (19) का समावेश है। मंगलवार की रात आरोपियों ने ओल्ड कामठई रोड पर स्थित माधव ट्रेडर्स नामक किराना दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से 25,000 रुपये चोरी कर लिए थे।
यह भी पढ़ें – CM कप बास्केटबॉल में नियमों का उल्लंघन, गोखले ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- खिलाड़ियों में नाराजगी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के जरिए दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने माधव ट्रेडर्स के अलावा राणाप्रतापनगर थाना क्षेत्र में भी सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने की जानकारी दी। आरोपियों से नकद 24,000 रुपये और सोने-चांदी के जेवरात सहित 1.81 लाख रुपये का माल जब्त किया गया। इंस्पेक्टर प्रवीण काले, पीएसआई संतोष रामलोड, हेड कांस्टेबल रविकुमार शाहू, प्रदीप पवार, मंगेश लोही, संतोष पांडे, अनिल जाधव और प्रफुल गोहोकार ने कार्रवाई को अंजाम दिया।






