
पंचायत समिति अधिकारी को ज्ञापन सौंपते स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारी (फोटो नवभारत)
Teacher Shortage In Nandigaon School: गड़चिरोली जिले की अहेरी पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले राजाराम केंद्र के जिला परिषद प्राथमिक शाला नंदीगांव में पहली से चौथी तक कक्षाएं है। इन 4 कक्षाओं के लिए महज 1 शिक्षक कार्यरत होने से अध्यापन कार्य पर विपरीत असर हो रहा है।
यहां एक सहायक शिक्षक की नियुक्ति करने की मांग को लेकर शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व ग्रामीणों ने अहेरी पंचायत समिति पर दस्तक देकर मांग का ज्ञापन पंस के गुटविकास अधिकारी को सौंपा है। दिवाली त्योहार के बाद शिक्षक की नियुक्ति न होने पर शाला को ताला जड़ने की चेतावनी भी दी है।
नंदीगांव की जिला परिषद स्कूल में 1 से 4 तक कक्षाएं हैं। जहां कुल 27 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। इस स्कूल में केवल एक ही शिक्षक नियमित हैं। इस एक शिक्षक पर मुख्याध्यापक पद की जिम्मेदारी संभालते हुए 4 कक्षाओं को पढ़ाना पड़ रहा है। वहीं मीटिंग या कार्यालयीन कार्य होने पर स्कूल को अवकाश देने की नौबत आती है। जिससे छात्रों के शिक्षा व गुणवत्ता पर विपरीत परिणाम हो रहा है।
स्कूल में 20 से अधिक छात्र संख्या होने पर 2 शिक्षकों की नियुक्ति करने का सरकारी प्रावधान है। इसके बावजूद नंदीगांव स्कूल केवल एक शिक्षक के भरोसे चल रही है। जिससे इस स्कूल में अन्य सहायक शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व ग्रामीणों ने पंचायत समिति कार्यालय पर दस्तक देकर ज्ञापन संवर्ग विकास अधिकारी को सौंपा है।
यह भी पढ़ें:- तात्या बिच्छू काटेगा…एक्टर महेश कोठारे के ‘मोदी का भक्त’ वाले बयान पर संजय राउत का तीखा वार- VIDEO
दिवाली त्योहार के बाद शिक्षक की नियुक्ति करें, अन्यथा स्कूल को ताला जड़ने की चेतावनी ज्ञापन में दी गई है। ज्ञापन सौंपते समय शाला समिति के अध्यक्ष रमेश दुर्गे, उपाध्यक्ष राकेश आलम, देवलमरी ग्राम पंचायत के उप सरपंच हरीश गावडे, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप दुर्गे, राजू सिडाम, दशरथ मडावी, ऊषा धना समेत अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे।






