नागपुर एयरपोर्ट (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nagpur Airport Bomb Threat: महाराष्ट्र के नागपुर एयरपोर्ट पर बम होने की एक बार फिर से धमकी मिली, जिसके बाद हवाईअड्डे पर हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह बम की धमकी मिलने के बाद परिसर की व्यापक तलाशी ली गयी। एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
नागपुर एयरपोर्ट के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को मंगलवार सुबह हवाईअड्डे पर बम की धमकी का एक ईमेल मिला। इसके बाद में यह सूचना यहां हवाईअड्डा प्राधिकरण को दी गई।
उन्होंने कहा कि संबंधित समिति ने धमकी भरे ईमेल का आकलन किया और पुलिस तथा बम निरोधक दस्ते सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सभी आवश्यक जांच की गई। अधिकारी ने बताया कि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
बता दें कि इससे पहले भी कई बार नागपुर एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिल चुकी है। 25 जून 2024 को एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली थी। इससे 6 दिन पहले 19 जून 2024 को नागपुर सहित देश के 40 एयरपोर्ट को मेल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
बता दें कि साल 2024 में 2 महीनों के भीतर तीन बार मेल कर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पहला मेल एयरपोर्ट डायरेक्टर को 29 अप्रैल 2024 की सुबह मिला था, जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। वहीं दूसरा मेल पिछले सप्ताह 18 जून को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को मिला था।
यह भी पढ़ें:- सिविल इंजीनियर से कॉल सेंटर कर्मी तक…देखें मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों की लिस्ट
वहीं तीसरी बार 24 जून 2022 को नागपुर एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली थी। इसने प्रशासन को सकते में डाल दिया था। लाउंज सहित एयरपोर्ट की सूक्ष्म जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध बैग, बम या वस्तु नहीं मिली। धमकी की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ सतर्क हो गया था।
जानकारी के लिए बता दें कि आज से 7 दिन पहले यानी 15 जुलाई 2025 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को सुबह एक ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली। इसमें दावा किया गया कि परिसर में RDX लगाया गया है, जो दोपहर 3 बजे विस्फोट करेगा।
यह धमकी ‘कॉमरेड पिनराई विजयन’ नामक अकाउंट से भेजी गई थी। धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता और मुंबई पुलिस की टीम ने BSE की इमारत की पूरी तरह से जांच और तलाशी की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।
इस मामले में MRA मार्ग पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता और BNS की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की और जांच जारी है। पुलिस साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले की पहचान और मंशा जानने की कोशिश कर रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने BSE और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।