जुहू बीच का दृश्य (सोर्स: IANS)
Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र में एक बार फिर बारिश का दौर लौटने वाला है। अगस्त महीने में राज्य के कई हिस्सों में जोरदार वर्षा हुई थी, जिससे कई जिलों के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। कहीं सोयाबीन की फसलें डूब गईं, तो कहीं कपास और धान खेतों में ही सड़ गए। अब मौसम विशेषज्ञों ने संकेत दिए हैं कि सितंबर के तीसरे सप्ताह में राज्य में वापसी का मानसून सक्रिय हो सकता है।
इसी बीच अब एक बार फिर राज्य में बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। विशेषज्ञों ने 16 से 18 सितंबर के बीच वापसी के मानसून की संभावना जताई है। वहीं दूसरी ओर, राज्य में शुक्रवार से ही बारिश के लिए वातावरण अनुकूल बन गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 16 से 18 सितंबर के बीच राज्यभर में भारी से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं शुक्रवार से ही वातावरण में बदलाव देखा जा रहा है और हवा में नमी बढ़ने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह वापसी के मानसून (Retreating Monsoon) का शुरुआती संकेत है।
बीते कुछ दिनों की राहत के बाद बारिश ने फिर से जोरदार वापसी की है। शुक्रवार सुबह से राज्य के कई हिस्सों में बारिश की झड़ी लगी हुई है, जिससे एक बार फिर राज्य में सुहावना मौसम बन गया है। मुंबई समेत ठाणे, पालघर क्षेत्रों में आज सुबह से ही रिमझिम बारिश जारी है। इसके अलावा अगले सप्ताह, यानी 13 से 18 सितंबर के दौरान, राज्य के 17 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें:- अजित पवार और IPS अंजना कृष्णा फोन कॉल मामले में बड़ा खुलासा, तहसीलदार ने कलेक्टर सौंपी रिपोर्ट
मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, सांगली, सातारा, अहमदनगर, लातूर, नांदेड़, बीड, परभणी, हिंगोली, यवतमाल इन सभी स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही नागरिकों को सतर्क रहने की अपील भी की गई है। नदी के किनारे रहने वाले नागरिकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
बादलों के कारण पिछले कुछ दिनों में उमस और गर्मी काफी बढ़ गई थी, लेकिन अब बारिश शुरू होने से इससे राहत मिली है। हालांकि, लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव, ट्रैफिक जाम और फसल को नुकसान की संभावना भी जताई जा रही है।